मिलावट का गोरखधंधा करनेवालों को राजनीतिक संरक्षण : झामुमो

रांची: झामुमो ने कहा है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट का गोरखधंधा करनेवालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा है कि बाजार में मिलावट का खेल चल रहा है. एसडीओ भोर सिंह यादव ने हाल में ही अपर बाजार में मिलावट के तेल का कालाधंधा करने वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 7:06 AM
रांची: झामुमो ने कहा है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट का गोरखधंधा करनेवालों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा है कि बाजार में मिलावट का खेल चल रहा है. एसडीओ भोर सिंह यादव ने हाल में ही अपर बाजार में मिलावट के तेल का कालाधंधा करने वालों का भंडाफोड़ किया है. इसमें चार लोग गिरफ्तार किये गये. आनंद गुप्ता नाम का एक व्यवसायी छोड़ दिया गया. इससे जिला प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है. जिला प्रशासन पर दबाव बना कर एक व्यवसायी को छोड़ा गया.
श्री पांडेय सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के एक मंत्री के बयान भ्रामक रहा है. कालाधंधा करने वाले व्यवसायी के साथ कुछ लोग खड़े हैं. झामुमो नेता ने कहा कि रांची के एसडीओ भोर सिंह की कार्रवाई के बाद लोगों विश्वास बढ़ा है, लेकिन जिला प्रशासन उसे तोड़ने का भी काम कर रहा है. एसडीओ का अभियान जारी रहा, तो झामुमो वैसे पदाधिकारियों के साथ खड़ा रहेगा.

श्री पांडेय ने कहा कि एसडीओ बाजार में ऐसे मिलावट करने वाले को पकड़ा है, जिससे हर कोई प्रभावित है. लोगों को जहर खिलाया जा रहा है. हाल में ही एसडीओ ने नकली और एक्सपाइरी बीज पकड़ा था. नकली बीज से गरीब किसान प्रभावित होता रहा है. मिलावटी तेल के लिए पामऑयल में केमिकल मिलाया जाता है. छापेमारी में कई तरह के चौंकाने वाली बातें आयी है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version