झारखंड की सरकार लोगों को सुरक्षा देने में विफल : भाकपा
रांची : भाकपा (माले) के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद एवं विधायक राजकुमार यादव ने कहा है कि रघुवर सरकार झारखंड की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में विफल साबित हुई है. लिहाजा इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. दोनों नेताअों ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले […]
रांची : भाकपा (माले) के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद एवं विधायक राजकुमार यादव ने कहा है कि रघुवर सरकार झारखंड की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में विफल साबित हुई है. लिहाजा इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. दोनों नेताअों ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले एक माह की कुछ घटनाअों से संबंधित तथ्य इस बात की पुष्टि करते हैं.
पहले बच्चा चोरी की अफवाह कोल्हान प्रमंडल में ह्वाट्सएप के जरिये फैलायी गयी. इस मामले में नौ लोगों की हत्या हो गयी. इसके बाद प्रशासन की नींद खुली. अभी रांची के बड़गाईं में 30 मई को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के जरिये आपसी तनाव फैला. प्रशासन चौकस रहता, तो दो मई को बारात पर हमले की घटना टाली जा सकती थी.
उधर, गढ़वा जिले के बिशुनपुरा प्रखंड के जतपुरा में 19 मई को बालू के ठेकेदारों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी. विवाद अवैध बालू उठाव के सवाल पर हुआ था. ग्रामीण जिला प्रशासन व खनन विभाग को पत्र लिखकर इस अवैध निकासी पर रोक लगाने की मांग करते रहे, पर प्रशासन निष्क्रिय बना रहा. हत्यारों के खिलाफ अब तक न तो कार्रवाई हुई है अौर न ही भुक्तभोगी परिवार को सरकार ने अपेक्षित मुआवजा दिया है. इधर, पलामू जिला के दलित बस्ती सुल्तानी बलरा गांव में 11 मई को सामंती तत्वों ने हरवे हथियार के साथ हमला कर कई घरों में लूटपाट की तथा महिलाअों व बुजुर्गों को भी घायल कर दिया. मुकदमा होने के बावजूद हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.