रांची : राजधानी में मंगलवार दोपहर से झमाझम बारिश शुरू हुई. करीब घंटे भर हुई तेज बारिश ने जहां एक ओर गरमी से जूझ रहे शहरवासियों के लिए राहत पहुंचायी, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों के लिए आफत भी बन गयी.
प्री मॉनसून की पहली बारिश ने राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. शहर के कई इलाके तालाब में तब्दिल हो गये. हमारे एक जागरूक पाठक ने राजधानी के एक इलाके का वीडियो हमें भेजा है, जहां अब भी सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लोगों का आना-जाना इसी सड़क से होता है. वैसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.