नौ जून को परीक्षा नियंत्रक व 10 जून को वित्त पदाधिकारी के लिए साक्षात्कार लिये जायेंगे. आठ जून को जिन्हें बुलाया गया है, उनमें शशिकुमार गुप्ता (28.11.1965), राज कुमार शर्मा (14.11.1972), अमर सिंह (23.12.1961), कमल चंद्र झा (7.6.1960), सादिक रज्जाक (2.2.1966), गंगा कुमार बिन्हा (10.12.1961), डॉ विनोद कुमार सुमन (30.1.1970), राजेंद्र भारती (30.7.1966), वंशीधर प्रसाद रूखियार (30.10.1962), ध्रुव नारायण सिंह (8.10.1964), डॉ गंगा प्रसाद सिंह (15.1.1959),बसंत कुमार गुप्ता (8.11.1971), परमानंद प्रसाद सिंह (29.11.1961), डॉ सुबोध कुमार (16.2.1966) , सुखी उरांव (13.5.1957),काशी नाथ झा (1.1.1966), राजीव रंजन श्रीवास्तव (4.10.1964), सत्येंद्र नारायण सिंह (8.10.1965) शामिल हैं.
Advertisement
जेपीएससी में आज रजिस्ट्रार पद के लिए होगा साक्षात्कार
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) पांच में से तीन विवि में रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए आठ जून को साक्षात्कार लेगा. इसके लिए दो पालियों में 18 उम्मीदवारों को बुलाया गया है. बताया जाता है कि रजिस्ट्रार के लिए एक अगस्त 2016 तक अधिकतम 55 वर्ष तक के उम्मीदवारों को बुलाना था. लेकिन […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) पांच में से तीन विवि में रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए आठ जून को साक्षात्कार लेगा. इसके लिए दो पालियों में 18 उम्मीदवारों को बुलाया गया है. बताया जाता है कि रजिस्ट्रार के लिए एक अगस्त 2016 तक अधिकतम 55 वर्ष तक के उम्मीदवारों को बुलाना था. लेकिन आयोग द्वारा उम्मीदवारों की जो सूची जारी की गयी है, उनमें कई उम्मीदवार की आयु 55 पार कर चुकी है. साक्षात्कार प्रथम पाली में सुबह साढ़े 10 बजे से व द्वितीय पाली दोपहर ढाई बजे से लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement