रांची : ”मोदी फेस्ट” कार्यक्रम में बोले नितिन गडकरी, हमारी सरकार गरीबों की सरकार
रांची : केंद्रीय पथ परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह विशेष विमान से रांची पहुंचे. केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वो मौजूद हैं, जहां उन्होंने मोदी फेस्ट स्टॉल का उदघाटन किया. नितिन गडकरी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की […]
रांची : केंद्रीय पथ परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सुबह विशेष विमान से रांची पहुंचे. केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वो मौजूद हैं, जहां उन्होंने मोदी फेस्ट स्टॉल का उदघाटन किया. नितिन गडकरी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धिओं को गिनाया. उन्होंने कहा, हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. पिछली सरकार ने केवल घोषणाएं की और नरेंद्र मोदी सरकार काम करके दिखा रही है.उन्होंने कहा, मेकिंग ऑफ इंडिया को मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है. देश विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने सरकार की कई योजनाओं का भी जिक्र किया.
गडकरी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने झारखंड को कई सौगात दिया है. झारखंड को पथ परिवहन मंत्रालय की ओर से 12 हजार करोड़ रुपये का सहायता नितिन गडकरी की अगुआई में दिया गया है.कार्यक्रम के बाद श्री गडकरी दिन के एक बजे प्रभात खबर कार्यालय पहुंचेंगे और प्रभात खबर की संपादकीय टीम के साथ वार्ता करेंगे.
इसके बाद दोपहर 2.30 बजे भाजपा के एक कार्यकर्ता के यहां भोजन करेंगे. शाम में साढ़े पांच बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे. शाम में सात बजे विशेष विमान से चेन्नई के लिए रवाना होंगे.