यहां नौ जून को स्टैच्यू अाॅफ उलगुलान के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जायेगा. इससे पहले उलगुलान फाउंडेशन के संरक्षक सह आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, तमाड़ विधायक विकास मुंडा, पद्मश्री मुकुंद नायक, डॉ देवशरण भगत, रामदुर्लभ मुंडा, डोमन सिंह मुंडा, सुकरा मुंडा एवं अन्य गणमान्य लोगों ने कलश में रखी मिट्टी काे नमन करते हुए रथ को रवाना किया. रथ शाम में एदलहातू पहुंचा.भूमि पूजन में समाधि स्थल से ले जायी गयी मिट्टी को रख कर पत्थरगड़ी की जायेगा. कोकर समाधि स्थल पर मिट्टी लेने के दौरान लालपुर के चुकू पाहन, भोजा उरांव, चडरी, नामकुम व कांके के पाहनों ने विधि विधान से पूजा करायी.
Advertisement
बिरसा के वंशज समाधि स्थल से मिट्टी ले पहुंचे एदलहातू
रांची. भगवान बिरसा मुंडा की विश्व में सबसे ऊंची (150 फीट) प्रतिमा स्टैच्यू अॉफ उलगुलान के निर्माण को लेकर गुरुवार को कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल से पवित्र मिट्टी का उठाव पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया. उलिहातू से आये बिरसा मुंडा के वंशज कलश में मिट्टी लेकर बिरसा रथ पर सवार […]
रांची. भगवान बिरसा मुंडा की विश्व में सबसे ऊंची (150 फीट) प्रतिमा स्टैच्यू अॉफ उलगुलान के निर्माण को लेकर गुरुवार को कोकर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल से पवित्र मिट्टी का उठाव पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया. उलिहातू से आये बिरसा मुंडा के वंशज कलश में मिट्टी लेकर बिरसा रथ पर सवार होकर एदलहातू, बुंडू पहुंचे.
ये वंशज आये थे मिट्टी लेेने
सुखराम मुंडा, सिद्धनाथ मुंडा, देवीचरण मुंडा, करन पाहन, मुरली मुंडा, हिरदा मुंडा, मंगरा मुंडा, डोमन मुंडा, कनिका मुंडा, मंगा मुंडा, गंगामनी पूर्ति, अग्नेश पूर्ति, एतवा मुंडा, डोंडा मुडा, मंगरा मुंडा, सुखराम पाहन, पार्वती नाग, एतवारी नाग, चांदमणि नाग, गंगा कुमारी, सुमित्रा कुमारी एवं मोती कुमारी.
महानायक की वीर गाथा को यादगार बनाने के लिए किया जा रहा निर्माण : सुदेश महतो
इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड के इस महानायक की वीर गाथा को यादगार तथा अक्षुण्ण बनाये रखने एवं उनसे मिलने वाली प्रेरणा को सदैव जीवंत बनाये रखने के लिए स्टैच्यू अॉफ उलगुलान का निर्माण किया जा रहा है. समाधि स्थल पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, रोशनलाल चौधरी, प्रो विनय भरत, डॉ यू सी मेहता, पार्वती देवी, वायलट कच्छप, अनिता गाड़ी, वनमाली मंडल, अनिल टाइगर, मुनचुन राय, ललित ओझा, राजेंद्र शाही मुंडा, अंचल किंकर, सुधा मुंडू, इंदुमती देवी, लोधा नायक, सीमा सिंह, अनिता शेखर, नीना गुप्ता, हरीश कुमार, रवि मुंडा, मोहसीन खान, लाडले खान, गौतम सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement