जुलाई तक तैयार हो जायेगा बिरसा चौक का अोवरब्रिज
रांची: बिरसा चौक रोड अोवरब्रिज का काम जुलाई तक पूरा हो जायेगा. अगस्त से यह ब्रिज आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा. राज्य सरकार और रेलवे के सहयोग से बन रहे इस ब्रिज का काम पूरा हो जाने से बिरसा चौक से एचइसी व अन्य जगहों पर जानेवाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. दोनों पुल […]
रांची: बिरसा चौक रोड अोवरब्रिज का काम जुलाई तक पूरा हो जायेगा. अगस्त से यह ब्रिज आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा. राज्य सरकार और रेलवे के सहयोग से बन रहे इस ब्रिज का काम पूरा हो जाने से बिरसा चौक से एचइसी व अन्य जगहों पर जानेवाले लोगों को काफी सहूलियत होगी.
दोनों पुल के बीच में गार्डर रखने का काम हो गया है. स्लैब रखने का काम बाकी है. यह काम पूरा होते ही एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू हो जायेगा. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो अगस्त में उदघाटन के बाद इसे आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा.
भूकंप रोधी तकनीक से बन रहा ओवरब्रिज : विभाग के अभियंताअों का मानना है कि 25 मीटर लंबा और 11.5 मीटर चौड़े इस ब्रिज की उम्र 60 से 80 साल के बीच की होगी. इस ब्रिज को बनाने में भूकंप रोधी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसकी लागत सवा छह करोड़ रुपये है. इसमें सिर्फ ब्रिज की लागत पांच करोड़ रुपये है. वहीं, एप्रोच रोड सहित अन्य कार्य में सवा करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस ब्रिज में एक साथ दो गाड़ियां जा सकती हैं. पथ निर्माण विभाग की अोर से इस ब्रिज को जोड़ने के लिए भी योजना बनायी गयी है.