प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संवाद कार्यक्रम में कहा- स्वर्णरेखा नदी में बनेगा जलमार्ग
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची स्थित प्रभात खबर कार्यालय आये. उन्होंने संपादकीय टीम के साथ करीब दो घंटे तक खुल कर बातें की. सवालों के जवाब भी दिये. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर जलमार्ग बनेगा. रातू राेड में एलिवेटेड सड़क बनेगी. रांची-जमशेदपुर एनएच का दिसंबर तक काम पूरा […]
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची स्थित प्रभात खबर कार्यालय आये. उन्होंने संपादकीय टीम के साथ करीब दो घंटे तक खुल कर बातें की. सवालों के जवाब भी दिये. उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर जलमार्ग बनेगा. रातू राेड में एलिवेटेड सड़क बनेगी. रांची-जमशेदपुर एनएच का दिसंबर तक काम पूरा हो जायेगा. रांची-गढ़वा-मेदिनीनगर फोरलेन का काम भी शीघ्र शुरू होगा. रांची से कुड़ू तक सड़क का काम एक माह में शुरू हाे जायेगा. अगले पांच साल में पथ निर्माण समेत अन्य आधारभूत संरचना के विकास पर झारखंड में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को भी बेहतर बनाया जायेगा.
रांची : केंद्रीय पथ, परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर जलमार्ग बनेगा. जल्द ही इसका शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची-जमशेदपुर एनएच के लिए केंद्र सरकार ने 400 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. सड़क का 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है. दिसंबर तक काम पूरा हो जायेगा. दिसंबर में ही इसका उदघाटन हाेगा. उन्होंने कहा िक केंद्र सरकार ने रातू रोड एलिवेटेड रोड को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस पर कुल 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जल्द ही रातू रोड में एलिवेटेड सड़क का शिलान्यास किया जायेगा.
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि तीन वर्षों में झारखंड के एनएच की लंबाई 2402 किलोमीटर से बढ़ कर 5390 किलोमीटर हो गयी है. विभाग की ओर से अगले पांच साल में पथ निर्माण समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास पर झारखंड में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
साहिबगंज बनेगा मल्टी मॉडल हब : श्री गडकरी ने कहा कि साहिबगंज को मल्टी मॉडल हब बनाया जा रहा है. गंगा पुल के निर्माण पर कुल 2000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 467 करोड़ रुपये का काम एलएंडटी कंपनी को दे दिया गया है. इस राशि से वाटर बॉडी का निर्माण कराया जायेगा. दिसंबर 2018 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यहां 10 हजार युवाआें काे राेजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
जल्द पूरा होगा रांची-मेदिनीनगर-गढ़वा फोरलेन का काम: श्री गडकरी ने कहा कि रांची-मेदिनीनगर-गढ़वा फोरलेन का काम जल्द शुरू होगा. रांची से कुड़ू तक करीब 56 किमी सड़क का टेंडर कर दिया गया है. एक माह में काम शुरू हो जायेगा. इसके बाद बचे करीब 261 किमी सड़क का डीपीआर बन रहा है. इसमें से 50 फीसदी काम इसी साल आवंटित (एवार्ड) करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
राज्य सरकार चाहे, तो बनवायेंगे एयरपोर्ट जैसा बस स्टैंड : पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर बातें करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि राज्य चाहे, तो केंद्र सहयोग के लिए तैयार है. हम एयरपोर्ट की तरह का बस स्टैंड बनायेंगे. कुछ राज्याें में ऐसे स्टैंड बनाये जा चुके है. एयर बसें चलाने का प्रस्ताव है. झारखंड के लिए यह उपयुक्त हाेगा. मेट्राे की लाकत काफी अधिक हाेती है, जबकि एयर बसाें की लागत 35 कराेड़ रुपये प्रति किलाेमीटर हाेती है. हमने इलेक्ट्रिक बसों को लाने की भी तैयारी की है. आज पानी और सड़क, दोनों पर चलनेवाली बसें आ गयी हैं. आंध्रप्रदेश और पंजाब ने दो-दो बसें खरीदी है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ऐसी बसें खरीदने की बात कही है.
पटना में गांधी पुल के लिए दिया 2000 करोड़ का आवंटन : श्री गडकरी ने कहा कि पटना में गांधी पुल के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. जल्द ही इसका काम शुरू हाेने की संभावना है. गंडक नदी में भी जलमार्ग बनेगा. योजनाएं समय पर तभी पूरी होगी, जब राज्य सरकार का भी अपेक्षित सहयोग मिलेगा. कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखनी होगी. पुल की मरम्मत के लिए ट्रैफिक बंद करना होगा.
..और गोवा में हिरोइन भाग गयी…
संपादकीय टीम ने जब गडकरी से पूछा कि विपक्ष के लोग भी आपकी तारीफ करते हैं. क्या वजह है. इस पर श्री गडकरी ने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं. वह सबकी सुनते हैं. उन्होंने कहा कि गोवा में भाजपा की सरकार बनने पर कांग्रेस के एक सांसद ने तंज कसते हुए कहा था कि गोवा में आप विलेन कैसे बन गये. इस पर उन्होंने कहा कि गोवा में आपका (कांग्रेस) हीरो सोया था और हिरोइन रात में फरार हो गयी, तो भला मैं कैसे विलेन हो गया.
बिहार की तुलना में दौड़ रहा झारखंड
झारखंड सरकार के बारे में श्री गडकरी ने कहा कि राज्य में समस्या बहुत है, पर काम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. यहां निवेश भी हो रहा है. कई निर्णायक फैसले सरकार ने लिये . पिछले दो वर्षों में अपेक्षा से कई गुणा ज्यादा बढ़िया काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड व छत्तीसगढ़ ने सिद्ध कर दिया कि अलग राज्य बनने से विकास होता है. विकास के नजरिये से देखें, तो बिहार की तुलना में झारखंड आगे दौड़ रहा है.
झारखंड में बनेगा एलएनजी बंकर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) बंकर बनाया जायेगा. यह सस्ता फ्यूल है. इससे प्रदूषण नहीं होगा. छह माह में काम शुरू होगा. झारखंड में निकलने वाले स्लैग से बिहार व उत्तर प्रदेश में सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर ऑस्ट्रिया की कंपनी से बातचीत हुई है. झारखंड में रीवर पोर्ट का निर्माण भी केंद्र सरकार करायेगी.
खाने-पीने पर पाबंदी ठीक नहीं
श्री गडकरी ने कहा कि खाने-पीने पर पाबंदी ठीक नहीं है. मैं शाकाहारी हूं, पर मांसाहार पर प्रतिबंध का पक्षधर नहीं. मैं शराब भी नहीं पीता, पर इसका यह मतलब हरगिज नहीं है कि मैं किसी के शराब पीने पर रोक लगा दूं. सबको अपनी इच्छा के मुताबिक जीवन जीने का अधिकार है. किसी के खाने-पीने पर पाबंदी लगाने को मैं उचित नहीं मानता हूं.
काेयला बेच झरिया में बने स्मार्ट सिटी
झरिया में जमीन के नीचे लगी आग के बारे में श्री गडकरी ने कहा कि वहां लोगों का जीवन खतरे में है. उन्होंने केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल को सलाह दी थी, कि वहां से कोयला निकाल निर्यात करें और उससे प्राप्त रािश से स्मार्ट सिटी बनवाकर लोगों को बसायें.