13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोर्ड : पुरूष नहीं पहन सकेंगे स्टाइलिश कपड़े, महिलाओं को लेना होगा दुपट्टा

रांची : झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. सरकार की इस निर्देश की में चपरासी से लेकर बाबू तक आयेंगे. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने निर्देश दिया है कि अगले महीने के पहली तारीख तक हर हाल में ऑफिस में केवल […]

रांची : झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों को ऑफिस में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. सरकार की इस निर्देश की में चपरासी से लेकर बाबू तक आयेंगे. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने निर्देश दिया है कि अगले महीने के पहली तारीख तक हर हाल में ऑफिस में केवल फॉर्मल कपड़े पहनकर आयें. उधर सरकार के इस आदेश के बाद से वैसे अधिकारियों के बीच हडकंप मच गया है जो स्टाइलिश कपड़े पहनकर सचिवालय आया करते थे.

कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की सचिव निधि खरे ने कहा कि इसके लिए एक जुलाई तक का समय दिया गया है.ड्रेस कोड में बहुत स्पष्ट किया गया है कि पुरुषों को ऑफिस में फॉर्मल पैंट और शर्ट पहनना है.वहीं, शादीशुदा महिला कर्मचारी साड़ी पहनकर आये.साथ ही सलवार सूट पहनने वाली लड़की या महिला को दुपट्टा लेना अनिवार्य होगा.
इस बात की ताकीद कर दी गयी है कि अधिकारी स्पोर्ट्स-शू पहनकर ऑफिस नहीं आयेंगे.वहीं, महिलाओं को गले में अधिक गहना के प्रयोग से भी बचना है.इसके अलावे हाथों में मोटा धागा नहीं होना चाहिए. कर्मिक सचिव खरे ने कहा कि जो कर्मी इसका पालन करते नजर नहीं आएंगे. उन्हें शो कॉज जारी किया जाएगा. उसके बाद अगले स्टेप में कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें