रांची: बच्चा चोरी अफवाह से संबंधित मामले में जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अल्पसंख्यक मोरचा के पदाधिकारी अफताब अहमद सिद्दकी को शोकॉज नोटिस जारी किया है. इनसे मुसलिम एकता मंच के इंसाफ महासभा की बैठक में शामिल होने व भड़काऊ भाषण देने के संबंध में जवाब मांगा गया है.
गत माह सात मई को जमशेदपुर के गांधी मैदान आजाद नगर में मुसलिम एकता की ओर से इंसाफ महासभा का आयोजन किया गया था. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इसमें वक्ताओं ने भड़काऊ भाषण दिया था. साथ ही पुलिस व सरकार के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ मोरचा के पदाधिकारी अफताब अहमद सिद्दकी के भी शामिल होने का आरोप है.
जावेद रजा मुन्ना के संबंध में पार्टी ने मांगी रिपोर्ट: इधर, धनबाद में जावेद रजा मुन्ना को भाजपा में शामिल किये जाने से संबंधित मामले में प्रदेश भाजपा मुख्यालय ने जिलाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है. प्रदीप पांडेय की ओर से की गयी शिकायत पर प्रदेश महामंत्री की ओर से रिपोर्ट मांगी गयी है. शिकायत पत्र में जावेद रजा मुन्ना पर विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है. कहा गया कि इन पर धनबाद समेत कई थानों में मुकदमा दर्ज है. इसके बावजूद धनबाद अल्पसंख्यक मोरचा के अध्यक्ष बबलू फरीदी ने इन्हें पार्टी में शामिल कराया है.