तेनुघाट से बिजली का उत्पादन शुरू, मिली राहत

रांची. तेनुघाट की यूनिट नंबर-1 से शुक्रवार से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. इस यूनिट से 143 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जबकि यूनिट नंबर-2 से 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है . सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से बिजली लेकर राज्य में सभी जगहों पर सामान्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 6:34 AM
रांची. तेनुघाट की यूनिट नंबर-1 से शुक्रवार से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. इस यूनिट से 143 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जबकि यूनिट नंबर-2 से 210 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है . सेंट्रल सेक्टर सहित अन्य जगहों से बिजली लेकर राज्य में सभी जगहों पर सामान्य रूप से बिजली दी जा रही है.

राजधानी में शुक्रवार को हुई बारिश के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई इलाकों में बिजली थोड़ी देर के लिए बंद कर दी गयी थी. वहीं, कुछ इलाकों में लाइन में खराबी आ गयी थी, जिसे दुरुस्त कर बिजली सामान्य कर दी गयी.

हटिया ग्रिड के बाहर जंफर कटा : अरगोड़ा सब-स्टेशन से शुक्रवार को दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक लाइन की मरम्मत और वृक्षों की छंटाई के कारण बिजली बंद थी. जैसे ही साढ़े तीन बजे बिजली बहाल की गयी, वैसी ही हटिया ग्रिड के बाहर जंफर कट गया. इससे अशोक नगर कॉलोनी, अरगोड़ा चौक, प्रगति विहार, बुद्ध विहार, अशोक कुंज, अलकापुरी, कडरू अोल्ड व न्यू एजी कॉलोनी, महावीर नगर, डिबडीह, नयी बस्ती सहित अन्य इलाकों की बिजली गुल हो गयी, जो शाम 5:30 बजे बहाल हुई. उधर, हरमू सब-स्टेशन से सेवा सदन सब-स्टेशन के बीच लाइन में खराबी आ जाने के कारण शाम छह से 8.10 बजे तक बिजली गुल रही. विभाग के अधिकारी ने कहा कि पोस्ट इंश्यूलेटर में खराबी आ जाने के कारण यह बिजली गुल हो गयी थी, जिसे बहाल कर दिया गया है. वहीं, फॉरेस्ट कॉलोनी डोरंडा में शुक्रवार को बिजली बहाल कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version