बोले लालू प्रसाद- सीएनटी-एसपीटी में छेड़छाड़ आदिवासी हित में नहीं
रांची: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यहां की सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ होने से यहां के आदिवासी हाशिये पर चले जायेंगे. किसी भी हालत में इस एक्ट में छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड […]
रांची: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यहां की सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ होने से यहां के आदिवासी हाशिये पर चले जायेंगे. किसी भी हालत में इस एक्ट में छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड को लूट कर इसका हिस्सा दिल्ली पहुंचाने का सिलसिला अभी थमा नहीं है.
कॉरपोरेट घराने झारखंड को लूटने की तैयारी में है. कॉरपोरेट घरानों को अगर झारखंड में प्रवेश करने दिया गया, तो वे झारखंड को बेच देंगे. श्री यादव शुक्रवार को रांची के स्टेट गेस्ट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन भी उनके साथ थे. इसके पूर्व श्री सोरेन व लालू प्रसाद के बीच बंद कमरे में लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई.
आदिवासी ही मुख्यमंत्री होना चाहिए : लालू प्रसाद ने कहा कि शिबू सोरेन का झारखंड बनाने में बड़ा योगदान रहा है. शायद झारखंड नहीं बना होता, यदि शिबू सोरेन का आग्रह और दबाव नहीं होता. इस इलाके के आदिवासी भाइयों-बहनों का बेहतर ढंग से केयर किया जा सके और इस इलाके का विकास हो सके. राज्य में आदिवासी ही मुख्यमंत्री होना चाहिए. लेकिन भाजपा द्वारा गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया गया. श्री प्रसाद ने कहा कि सुना है कि हाथी झारखंड में उड़ रहा है और रघुवर भी उड़ रहा है. इसी से समझ जाइये. क्या हाल है झारखंड का.
गाय-भैंस, मुर्गी और दूध बेचने वाले हो गये बेरोजगार : राजद अध्यक्ष ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. भाजपा के शासनकाल में पूरे देश का वातावरण खराब हो चुका है. चारों तरफ अराजकता का माहौल है. गाय-भैंस, बकरी, मुर्गी और दूध बेचने वाले बेरोजगार हो गये हैं. किसानों की हालत खराब है. अब तो उनकी हत्या भी की जा रही है.
हेमंत मिले लालू से बताया, राज्य में ठीक नहीं हैं हालात
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को स्टेट गेस्ट हाउस में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. दोनों के बीच बंद कमरे में 20 मिनट तक बातचीत हुई. सूत्रों ने बताया कि राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी श्री सोरेन ने दी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ करने की बात कही गयी. साथ ही भाजपा द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की बात कही गयी. श्री सोरेन ने श्री यादव को बताया कि राज्य में मुसलिम और गैर मुसलिम को लड़ाने की साजिश चल रही है. इसमें सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा. लालू प्रसाद ने उन्हें 27 अगस्त को पटना में होने वाली रैली के आमंत्रित भी किया. जिस पर श्री सोरेन ने सहमति देते हुए कहा कि झामुमो के कई नेता इसमें हिस्सा लेंगे. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिबू सोरेन के दबाव के चलते ही झारखंड अलग राज्य बना है. पर आज यहां का मुख्यमंत्री आदिवासी न होकर गैर आदिवासी बन गया है, जबकि झारखंड में आदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.