सरायकेला के डीसी-एसपी निलंबित
रांची: सरकार ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिला के डीसी रमेश घोलप और एसपी राकेश बंसल को निलंबित कर दिया है. डीसी को कार्मिक विभाग में और एसपी को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी सरायकेला आकांक्षा रंजन को डीसी का प्रभार दिया गया है. दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई कोल्हान […]
रांची: सरकार ने शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिला के डीसी रमेश घोलप और एसपी राकेश बंसल को निलंबित कर दिया है. डीसी को कार्मिक विभाग में और एसपी को पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. डीडीसी सरायकेला आकांक्षा रंजन को डीसी का प्रभार दिया गया है. दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई कोल्हान के आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार व तत्कालीन डीआइजी प्रभात कुमार की रिपोर्ट पर की गयी है. बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर 18 मई की सुबह सरायकेला के राजनगर के शोभापुर व पदनामसाई में तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी.
पांच घंटे बाद डीसी व एसपी घटनास्थल पर पहुंचे थे. घटना सुबह के करीब 5.30 बजे हुई थी और सूचना मिलने के बाद भी दोनों अधिकारी दिन के 11 बजे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि जिला मुख्यालय से घटनास्थल की दूरी करीब 25 किमी है.
आयुक्त व डीआइजी ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि डीसी और एसपी के स्तर से अफवाह को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर के बागबेड़ा और सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह को 18 जून की सुबह व रात लेकर हुई सात लोगों की हत्या हुई थी. इन दो घटनाओं के बाद जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में दंगा हुआ था. रिपोर्ट में इसके लिए मानगो के डीएसपी को जिम्मेदार ठहराया गया है.