एक महिला ने दो दिन में जने दो बच्चे!
रांची. हजारीबाग जिले के नया सिंहरावा निवासी महिला वैजंती देवी ने छह जून की शाम निजी नर्सिंग होम में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद सात जून की सुबह उसका देहांत हो गया. सूचना के मुताबिक इस महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, चौपारण से रेफर किया गया था. आरोप है […]
रांची. हजारीबाग जिले के नया सिंहरावा निवासी महिला वैजंती देवी ने छह जून की शाम निजी नर्सिंग होम में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद सात जून की सुबह उसका देहांत हो गया. सूचना के मुताबिक इस महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र, चौपारण से रेफर किया गया था. आरोप है कि सहिया गायत्री देवी व अन्य लोगों ने उसे चौपारण के एक निजी अस्पताल पहुंचा दिया, जहां एक अर्द्ध प्रशिक्षित चिकित्सक ने उसका अॉपरेशन किया.
बच्चा तो सुरक्षित रहा, पर अगले दिन महिला की मौत हो गया. प्रखंड के टिटही स्वास्थ्य उपकेंद्र की एएनएम ने रजिस्टर में यह दर्शाया है कि वैजंती देवी ने उसके स्वास्थ्य उप केंद्र में छह जून की सुबह 8.30 बजे एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसका वजन 3.5 किलो है. यही नहीं जच्चा-बच्चा को दोपहर 3.30 बजे छोड़ देने का भी उसमें जिक्र है. इधर, देहांत के बाद वैजंती देवी का दाह संस्कार भी कर दिया गया है.