स्वाभिमान की लड़ाई जारी रहेगी : सुदेश
रांची/बुंडू : झारखंडी जनभावनाओं के खिलाफ बने कानून को चलने नहीं देंगे. धरती आबा के विचार को खड़ा कर ही मंजिल को हासिल किया जा सकता है. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शुक्रवार को बुंडू स्थित एदलहातु के प्रधान नगर सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में कही. यहां उलगुलान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा […]
रांची/बुंडू : झारखंडी जनभावनाओं के खिलाफ बने कानून को चलने नहीं देंगे. धरती आबा के विचार को खड़ा कर ही मंजिल को हासिल किया जा सकता है. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने शुक्रवार को बुंडू स्थित एदलहातु के प्रधान नगर सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में कही. यहां उलगुलान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा स्टैच्यू ऑफ उलगुलान के तहत भगवान बिरसा मुंडी की 150 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. श्री महतो ने इसके लिए भूमिपूजन भी किया.
भूमिपूजन के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि हमारी स्वाभिमान और पहचान की लड़ाई जारी रहेगी. भगवान बिरसा मुंडा की यह प्रतिमा झारखंड का दर्शन बन कर भारत के मानचित्र में होगी. भारत में यह सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. आजसू सुप्रीमो ने स्टैच्यू ऑफ उलगुलान के लिए जमीन दान करने वाले रामदुर्लभ सिंह मुंडा के परिवार का आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि बिरसा के विचार से ही हम समृद्ध झारखंड बनायेंगे.
सीएनटी-एसपीटी एक्ट झारखंडी जनता की आत्मा
विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट झारखंडी जनता की आत्मा है. इसके साथ छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं की जायेगी. विधायक रामचंद्र साहिस ने कहा कि बिरसा के बलिदान से ही हमें सीएनटी और एसपीटी जैसे कवच मिला है.
स्टैच्यू ऑफ उलगुलान के माध्यम से बिरसा के बलिदान को सदा जीवित रखा जा सकेगा. मौके पर डॉ देवशरण भगत, संजय बसु मल्लिक, पद्मश्री मुकुंद नायक, डॉ मुकुंद चन्द्र मेहता, प्रो विनय भगत, डॉ बीके चांद, बिरसा के वंशज सुखराम मुंडा, गया मुंडा के वंशज परपोता सीताराम मुंडा, एतवा मुंडा, बुधू भगत के वंशज रामधनी भगत, भूमिदाता रामदुर्लभ मुंडा, जिप सदस्य रमनी बाला, जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, उपाध्यक्ष पार्वती देवी, वायलट कच्छप, नंदू पटेल, अनिल टाइगर, सुनील सिंह, जयपाल सिंह, जिप सदस्य बालकृष्ण सिंह मुंडा सहित अन्य मौजूद थे.