उम्रकैद की सजा पाये कैदी ने उपकारा में की आत्महत्या
रामगढ़. उम्रकैद की सजा पाये कैदी डालचंद महतो (पिता-तिलु महतो) ने शुक्रवार को रामगढ़ उपकारा में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना दिन के 12 बजे की है. मृत कैदी मांडू प्रखंड के बोंगाबार ग्राम के कोयरीखेत टोला का निवासी था. रामगढ़ एडीजे द्वितीय की अदालत ने डालचंद महतो को गुरुवार को ही हत्या […]
रामगढ़. उम्रकैद की सजा पाये कैदी डालचंद महतो (पिता-तिलु महतो) ने शुक्रवार को रामगढ़ उपकारा में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना दिन के 12 बजे की है. मृत कैदी मांडू प्रखंड के बोंगाबार ग्राम के कोयरीखेत टोला का निवासी था. रामगढ़ एडीजे द्वितीय की अदालत ने डालचंद महतो को गुरुवार को ही हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी थी.
सजा सुनाये जाने के बाद से ही वह विचलित था. डालचंद महतो ने उपकारा के खंड-ए के शौचालय के रोशनदान के रॉड में गमछा बांध कर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलने पर डालचंद महतो को फंदे से उतार कर जेल के चिकित्सक को दिखाया गया, उन्होंने मृत होने की पुष्टि की. इसके बाद डालचंद महतो के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
दोस्त की हत्या मामले में मिली थी सजा: डालचंद महतो पर 10 सितंबर 2014 को अपने दोस्त त्रिपुरारी भट्टाचार्य की हत्या करने का आरोप था. डालचंद ने पहले त्रिपुरारी को लाइन होटल में शराब पिलायी, फिर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी और उसे कुएं में ढकेल दिया. यह मामला मांडू थाना क्षेत्र का था. गुरुवार को इस मामले रामगढ़ एडीजे द्वितीय के न्यायालय ने डालचंद महतो को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास व पांच हजार रुपये अर्थदंड लगाया था. अर्थदंड नहीं देने पर तीन माह के कारावास की सजा सुनायी थी.