डकैती कांड का खुलासा, पूर्व कर्मी पर मास्टर माइंड होने का संदेह

रांची: कैनविज कंपनी के ऑफिस में हुई डकैतीकांड का खुलासा पुलिस ने शनिवार की देर रात कर लिया. अपराधी की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस को संदेह है कि पूर्व कर्मचारी ही डकैतीकांड का मास्टमाइंड है. वह पूर्व में हत्या के एक केस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 7:09 AM
रांची: कैनविज कंपनी के ऑफिस में हुई डकैतीकांड का खुलासा पुलिस ने शनिवार की देर रात कर लिया. अपराधी की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम छापेमारी कर रही है. पुलिस को संदेह है कि पूर्व कर्मचारी ही डकैतीकांड का मास्टमाइंड है. वह पूर्व में हत्या के एक केस में जेल जा चुका है. वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया है. घटना को अंजाम उसने अपने किन सहयोगियों के जरिये दिया, इस बिंदु पर पुलिस आगे जांच की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कंपनी का कार्यालय वसुंधरा मार्केटिंग कांप्लेक्स के चौथे माले पर स्थित है. शुक्रवार की रात करीब 8.41 मिनट पर अपराधी कंपनी के कार्यालय में घुसे और कर्मियों को बंधक बना कर डकैती की. पुलिस ने मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ डकैती के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. केस कंपनी के काउंटर हेड ऋषि राज की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें अज्ञात सात अपराधियों पर 3.50 लाख रुपये डकैती का आरोप है. मामले में सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी एक बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता चल गया है.
50 से अधिक पुराने अपराधियों से पूछताछ
डकैती की घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी के निर्देश पर पुराने अपराधियों की तलाश में शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार की सुबह तक छापेमारी अभियान चलाया गया. पुराने अपराधियों के घरों में छापेमारी की गयी. इस अभियान के दौरान राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र में रहनेवाले 50 से अधिक अपराधियों से पुलिस ने पूछताछ की. जिन अपराधियों से पूछताछ हुई, उनमें लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के केस में पूर्व से जेल जा चुके अपराधियों का नाम भी शामिल है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को हिरासत में पूछताछ के लिए रखा है. पुलिस उनकी संलिप्तता पर जांच कर रही है. उनके वर्तमान गतिविधियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version