रांची : झारखंड के वरीय IAS श्री के.के. खंडेलवाल से निशुल्क शिक्षा पाने वाले छह में से सभी छह विद्यार्थियों को IIT की प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली है. इन विद्यार्थियों में यश राज को ऑल इंडिया रैंक 224 मिला है. यह ओबीसी रैंक 24 है. अरण्य आर्यमन को ऑल इंडिया 570 रैंक आया है. मयंक कुमार का ऑल इंडिया रैंक 827 है. अमितांशु कुमार का ऑल इंडिया रैंक 2814 है जो ओबीसी कैटेगरी में 447 है. राय अपूर्व नाथ का ऑल इंडिया रैंक 3210 है. मयंक कुमार (मीणा) का ऑल इंडिया रैंक 3624 है जो एसटी कैटेगरी रैंक 12 है। उल्लेखनीय है कि मयंक कुमार (मीणा) के पिता श्री मस्तराम मीणा भी झारखण्ड के वरीय आईएएस हैं.
IIT JEE Advanced 2017 Result : पढ़ें… सुपर-30 के आनंद ने IIT को लेकर FB पर किया ये भावुक पोस्ट
इन विद्यार्थियों ने आइआइटी में प्रवेश के लिए गणित और भौतिकी विषय की पूरी पढ़ाई श्री खंडेलवाल से प्राप्त की है. उनसे इन दो विषयों में मिली उच्च कोटि की शिक्षा के कारण ही इन दोनों विषयों में अच्छे अंकों के कारण यह सफलता मिली है. इन विद्यार्थियों को रसायनशास्त्र की शिक्षा फिट्जी के शिक्षकों से प्राप्त की है.उत्तीर्ण विद्यार्थियों और अभिभावकों ने आज रिजल्ट आने के बाद श्री खंडेलवाल के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी और उनका आभार प्रकट किया. उन्होंने इस सफलता का श्रेय श्री खंडेलवाल को दिया.
विद्यार्थियों ने कहा कि श्री खंडेलवाल ने भौतिकी और गणित विषय में हर चैप्टर का कांसेप्ट क्लियर कराते हुए उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की. अभिभावकों के अनुसार जब उनके बच्चों की तैयारी का पूरा दायित्व श्री खंडेलवाल ने ले लिया था, उसी समय उन्हें पूरा विश्वास हो चुका था कि उनके बच्चों को IIT में प्रवेश मिल जाएगा. अभिभावकों के अनुसार उन्हें जानकारी थी कि श्री खंडेलवाल अपने दो पुत्रों तथा एक भांजे को स्वयं गणित और भौतिकी विषय पढ़ाकर IIT प्रवेश परीक्षा में अच्छे रैंक दिलाने की सफलता हासिल कर चुके हैं. इसलिए जब उन्हें श्री खंडेलवाल से अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने का अवसर मिला तो काफी प्रसन्नता हुई.
ज्ञात हो कि श्री खंडेलवाल ने अपने पुत्र अनुपम खंडेलवाल की गणित और भौतिकी की पूरी तैयारी स्वयं कराई थी. अनुपम ने वर्ष 2013 में IIT-JEE एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक 09 प्राप्त किया था. यह रांची का अब तक का सर्वश्रेष्ठ रैंक है. साथ ही, श्री खंडेलवाल ने अपने भांजे अनिकेत तथा पुत्र अंकुर को भी गणित और भौतिकी पढ़ाकर ऑल इण्डिया रैंक क्रमशः 56 तथा 570 दिलाने में सफलता पाई थी.
आज आइआइटी प्रवेश परीक्षा के परिणामों पर प्रसन्नता जताते हुए अभिभावकों ने कहा कि श्री खंडेलवाल ने प्रशासनिक व्यस्तता के बावजूद सीमित समय में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जिसके कारण यह सफलता मिली. अगर उनके पास और अतिरिक्त समय होता तो इससे भी बेहतर परिणाम आ सकता था. आज श्री खंडेलवाल को इस सफलता की बधाई देने वाले अभिभावकों में श्री श्याम प्रसाद चौधरी, श्री राकेश रौशन, श्री अनिल कुमार, श्री राजकुमार, श्री मस्तराम मीणा और श्री राय रजतनाथ शामिल हैं.