जेइइ एडवांस्ड 2017 का रिजल्ट : अमल बने झारखंड के टॉपर, 49वां रैंक

रांची : सीबीएसइ ने रविवार को जेइइ एडवांस्ड 2017 के नतीजे घोषित कर दिये. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड से 850 से अधिक बच्चे सफल घोषित किये गये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार झारखंड के बच्चों की सफलता का प्रतिशत बेहतर रहा है. राजधानी रांची समेत रामगढ़, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 6:41 AM
रांची : सीबीएसइ ने रविवार को जेइइ एडवांस्ड 2017 के नतीजे घोषित कर दिये. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड से 850 से अधिक बच्चे सफल घोषित किये गये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार झारखंड के बच्चों की सफलता का प्रतिशत बेहतर रहा है. राजधानी रांची समेत रामगढ़, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, दुमका से भी बड़ी संख्या में बच्चों ने सफलता पायी है.
रांची से 425 से अधिक बच्चे सफल हुए हैं. अब तक मिली सूचना के अनुसार, रांची के अमल प्रसाद झारखंड में पहले स्थान पर रहे हैं. जेवीएम श्यामली के छात्र अमल को अखिल भारतीय स्तर पर 49वां रैंक मिला है. गोड्डा के मेधाकांत को 75वां रैंक प्राप्त हुआ है. वह राज्य में दूसरे स्थान पर रहे हैं. रांची के ही जेवीएम से पढ़े उदेश कात्यायन ने 101वां रैंक प्राप्त किया है. वह राज्य में तीसरे स्थान पर रहे हैं. चौथे स्थान पर जमशेदपुर के युगेश अजीत कोठारी ने बाजी मारी है. युगेश को 120वां स्थान मिला है. धनबाद के उत्कर्ष माकन को 143वां रैंक मिला है. उत्कर्ष राज्य स्तर पर पांचवें स्थान पर हैं.
11 बच्चे टॉप 200 में : जेइइ एडवांस्ड के नतीजों में राजधानी रांची समेत झारखंड की अन्य जगहों के 11 बच्चों ने टॉप 200 में अपना स्थान बनाया है.
जबकि टॉप 1000 में 24 से अधिक बच्चों को जगह मिली है. सफल हुए टॉपर बच्चों ने आइआइटी दिल्ली, कानपुर और मुंबई में दाखिला लेने की बातें कही हैं. झारखंड से तीन हजार से अधिक बच्चों में जेइइ मेंस की परीक्षा में सफलता के बाद एडवांस्ड की परीक्षा 21 मई को दी थी. इस बार बोकारो से 300 से अधिक और जमशेदपुर व धनबाद से 250-250 बच्चों की एडवांस्डपरीक्षा में सफल होने की सूचना है.
कहां होगा नामांकन
जेइइ एडवांस्ड कटआॅफ के आधार पर ही यह तय होगा कि आपका एडमिशन आइआइटी में होगा या नहीं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि छात्रों को एडमिशन प्रक्रिया में काउंसलिंग के दौरान ही जेइइ एडवांस्ड कटऑफ 2017 लिस्ट की जानकारी मिल पायेगी. यानी काउंसलिंग के दौरान ही आपको यह पता चलेगा कि आपको कौन-सा आइआइटी मिल रहा है. क्वालिफाइ करने वाले कैंडिडेट्स की काउंसलिंग 19 जून से शुरू होगी.
आइआइटी खड़गपुर
देवादित्य जोनल टॉपर, 38वां रैंक
स्टेट टॉप 10
नाम एआइआर
अमल प्रसाद 49
मेधाकांत 75
उदेश कात्यायन 101
युगेश अजीत कोठारी 120
उत्कर्ष माकन 143
मोहित गुप्ता 150
अभ्युदय पांडेय 156
आदित्य मिश्रा 182
अनिरुद्ध अनिल ओझा 172
निखिल बंसल 190
कुल रजिस्ट्रेशन : 1,72,024
लड़के 138665, लड़कियां 129668
परीक्षा में शामिल : 1,59,540
लड़के 129668, लड़कियां 29872
सफल हुए : 50,455
लड़के 43318, लड़कियां 7137
चंडीगढ़ का सर्वेश ऑल इंडिया टॉपर
नयी दिल्ली : ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) एडवांस्ड -2017 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया. चंडीगढ़ के सर्वेश मेहतानी ने ऑल इंडिया टॉप किया है. पुणे के अक्षत चुग दूसरे नंबर पर रहे और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला. सर्वेश ने 360 में से 339 नंबर लेकर सफलता पायी.
सर्वेश आइआइटी बॉम्बे से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. सर्वेश ने आइआइटी जेइइ मेन्स में भी ऑल इंडिया 55वां रैंक हासिल किया था. इस बार 21 मई को जेइइ एडवांस्डकी परीक्षा का आयोजन किया गया था. यह परीक्षा देश भर के सभी आइआइटी में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा में इस बार 1.7 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. देश के 23 आइआइटी की 11000 से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है. कोलकाता, बिरला हाइस्कूल के देबादित्य प्रमाणिक को पूर्वी रीजन का टॉपर घोषित किया गया है. प्रमाणिक ने ऑल इंडिया में 38वीं रैंक हासिल की है. शेड्यूल कास्ट कैटेगरी में कल्पित वीरवाल ने 109 वीं रैंक हासिल की है

Next Article

Exit mobile version