तीन-चार दिनों में झारखंड में आ सकता है मॉनसून

मौसम विज्ञान विभाग ने दिये संकेत कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नाॅर्थ कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में रविवार को सक्रिय रहा मॉनसून एक-दो दिनों में त्रिपुरा, असम, मेघालय, प बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में सक्रिय होने की संभावना रांची : झारखंड में तीन-चार दिनों में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 7:39 AM
मौसम विज्ञान विभाग ने दिये संकेत
कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नाॅर्थ कर्नाटक व आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में रविवार को सक्रिय रहा मॉनसून
एक-दो दिनों में त्रिपुरा, असम, मेघालय, प बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में सक्रिय होने की संभावना
रांची : झारखंड में तीन-चार दिनों में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसके संकेत दिये हैं. रविवार को मॉनसून कोंकन, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नाॅर्थ कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में सक्रिय रहा. एक-दो दिनों में इसके त्रिपुरा, असम, मेघालय, प बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में सक्रिय होने की संभावना है. इसके एक से दो दिनों के अंदर झारखंड के कई इलाकों में मॉनसून की बारिश शुरू हो सकती है.
वैसे झारखंड में प्री मॉनसून बारिश शुरू हो गयी है.राज्य के कई इलाकों में हर एक-दो दिनों में बारिश हो रही है. इधर, मौसम विज्ञान विभाग का मानना है कि झारखंड में मॉनसून की बारिश की अनिश्चितता बनी रहती है. यहां कई बार जून माह के पहले सप्ताह में भी मॉनसून की बारिश हुई है. पिछले साल 17 जून से मॉनसून की बारिश शुरू हुई थी. पिछले नौ साल से झारखंड में 15 जून के बाद ही मॉनसून की बारिश हो रही है. इस बार भी 15 जून के आसपास ही मॉनसून की बारिश का अनुमान है.
कब-कब झारखंड में आया है मॉनसून
वर्ष कब आया (जून)
2000 06 जून
2001 04 जून
2002 11 जून
2003 23 जून
2004 13 जून
2005 23 जून
2006 06 जून
2007 14 जून
2008 10 जून
2009 24 जून
2010 17 जून
2011 15 जून
2012 19 जून
2013 18 जून
2014 18 जून
2015 21 जून
2016 17 जून

Next Article

Exit mobile version