15 तक सुधार नहीं हुआ, तो नहीं करेंगे वार्ता : राजा
डकरा : मजदूरों की कॉलोनी में लगे गंदगी का अंबार के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत इंटक और कांग्रेस के नेताओं ने मजदूर कॉलोनी का कचरा उठा कर उसे ट्रैक्टर से वीआइपी गेस्ट हाउस परिसर में डंप करने पहुंचे. मौके पर पुलिस और प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. इसके बाद 15 जून तक […]
डकरा : मजदूरों की कॉलोनी में लगे गंदगी का अंबार के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत इंटक और कांग्रेस के नेताओं ने मजदूर कॉलोनी का कचरा उठा कर उसे ट्रैक्टर से वीआइपी गेस्ट हाउस परिसर में डंप करने पहुंचे. मौके पर पुलिस और प्रबंधन के साथ वार्ता हुई.
इसके बाद 15 जून तक आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. खलारी इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव की मध्यस्थता के बाद एनके एरिया के प्रभारी महाप्रबंधक एसके सिंह और एनके एरिया के असैनिक विभाग प्रमुख सैयद वियातउल्लाह इंटक नेता राजन सिंह राजा से बात किये और प्रबंधन की ओर से जल्द ही सभी कॉलोनी का सर्वे करा कर गंदगी को साफ कराने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया.
राजा ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन स्वच्छता अभियान के नाम पर सिर्फ अधिकारियों और नेताओं के आवासीय इलाकों को चमका रहे है। मजदूर गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं. पिछले दिनों 51 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को दिया गया था, लेकिन उस पर कोई पहल नहीं हुआ. इस मौके पर इंदिरा देवी, सुरेंद्र चौहान, बाबू खान, उर्मिला पांडेय, रमेश चौहान, साबिर अंसारी, सुखविंदर सिंह सहित इंटक आरसीएमएस और कांग्रेस के कई लोग मौजूद थे.