रांची : प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है़ इसको लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी, पीआरओ व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत तीन दिवसीय दौरे पर 12 जून को झारखंड आयेंगे. प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि संगठनात्मक चुनाव के पीआरओ डॉ महंत सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ के रास्ते लोहरदगा पहुंचेंगे. लोहरदगा में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा जिला के पार्टी नेताओं और सदस्यता में शामिल पदाधिकारियों की बैठक मेें हिस्सा लेंगे़
बैठक में डॉ महंत नेताओं के साथ रायशुमारी करेंगे़ डॉ महंत 13 जून को बोकारो में उत्तरी छोटानागपुर के जिला गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद व बोकारो के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे़ श्री दुबे ने बताया कि 14 जून को रांची में संगठनात्मक चुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रमुख की बैठक होगी़ बैठक में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, एआइसीसी सदस्य सहित वरिष्ठ नेताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है़