कई योजनाएं पूरा होने की स्थिति में, कई योजनाएं चल रहीं विलंब से
रांची : शहर और इसके आसपास की कई सड़क व पुल की योजनाएं जल्द पूरी होंगी. इनका काम तेजी से चल रहा है. पथ निर्माण विभाग ने सारी योजनाअों को लेकर रांची डिवीजन की समीक्षा की. इसमें पाया गया कि कई योजनाएं लगभग पूरा होने की स्थिति में है. वहीं, कई योजनाएं विलंब से चल रही हैं.
जो योजनाएं पूरा होने की स्थिति में हैं : नयासराय-अरगोड़ा रोड : इस सड़क को पूरा करने की अंतिम तिथि 30 जून है. इस सड़क को करीब 5.80 किमी तक बनाने की योजना थी. इसका काम मेसर्स क्यूमुद्दीन खान इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. इसके सड़क का काम हो गया है. पुल का काम हो रहा है.
इटकी-ब्रांबे रोड : इस सड़क को रानी खटंगा से होते हुए बनाया जा रहा है. मेसर्स विजेता प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की अोर से इसका निर्माण कराया जा रहा है. इसे 25 अप्रैल तक ही पूरा करना था, लेकिन काम समय से नहीं हुआ. अब इसे 30 जून तक पूरा करा लिया जायेगा.
लालगंज-टाटीसिलवे रोड : इसका काम भी मेसर्स क्यूमुद्दीन खान को दिया गया है. इस सड़क को भी पूरा करने की तिथि 30 अप्रैल तय थी. विभाग ने समीक्षा में पाया कि सड़क का काम लगभग पूरा हो गया है. नाली बनाने का काम किया जा रहा है, जो जल्द ही समाप्त हो जायेगा.
हरमू रोड से टेलीफोन एक्सचेंज रोड : इस सड़क को अवधूत आश्रम, सेवा सदन, जालान टिंबर की अोर से बनाया जा रहा है. इसका काम मेसर्स शंभु सिंह को दिया गया है. इसकी कार्य समाप्ति की तिथि 30 मई थी. विभाग ने समीक्षा में पाया कि लेवलिंग कोर्स की स्वीकृति में देरी के कारण कार्य बाधित हुई थी. अब इसका काम जल्द पूरा हो जायेगा.
हरमू बाइपास से चापुटोली मार्ग : इसका काम मेसर्स जय मां काली कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. विभाग ने इसकी भी समीक्षा की, तो पाया कि इसका काम 30 मई तक पूरा कल लेना था. ठेकेदार ने आश्वासन दिया है. विभाग का कहना है कि अब इसे जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा.
रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है. शनिवार तक ब्लड बैंक में 185 यूनिट ही खून बचा हुआ था. आपातकालीन स्थित में मरीजों के लिए खून की कमी न हो, इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने एहतियाती कदम उठने शुरू कर दिये हैं.
रांची : रिम्स ब्लड बैंक में खून की कमी न हो, इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने रक्तदाता कार्ड के माध्यम से खून देने पर कुछ पाबंदी लगायी गयी है. यहां रक्तदाताओं के स्वयं आने पर ही ब्लड बैंक से खून जारी किया जा रहा है. रक्तदाता का कार्ड लेकर आनेवाले दूसरे व्यक्ति को खून नहीं दिया जा रहा है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों से यह आग्रह किया है कि ऑपरेशन वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर ही खून की व्यवस्था की जाये. अनावश्यक खून नहीं मंगाया जाये.
रिम्स ब्लड बैंक पदाधिकारियों की मानें, तो हर दिन करीब 20 से 25 यूनिट खून नि:शुल्क दिया जाता है. कई बार कुछ लोग रक्तदाता कार्ड का दुरुपयोग भी करते हैं. चूंकि मौजूदा समय में ब्लड बैंक में खून की यूनिट कम है. ऐसे में एहतियाती कदम उठाना जरूरी है, ताकि जरूरतमंद लोगों को ही खून मुहैया कराया जा सके. वैसे भी, गरमी के मौसम अक्सर खून की कमी हो जाती है. इस कमी से निबटने के लिए रिम्स प्रबंधन ने सामाजिक संस्थानों और रक्तदान शिविर आयोजित करनेवाली संस्थानों से शिविर की संख्या को बढ़ाने का आग्रह किया है.
आठ ग्राम से नीचे वाले काे प्राथमिकता : ब्लड बैंक की प्रभारी इंचार्ज डॉ सुषमा ने बताया कि आठ ग्राम से नीचे हिमोग्लोबिन वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जा रही है. रिम्स में कई ऐसे मरीज हैं, जिनका हिमोग्लोबिन चार या पांच है. अगर उनको खून नहीं दिया गया, तो उनकी मौत हो सकती है. कई ऐसे लोग ब्लड देने का दबाव बनाते हैं, जिनका हिमोग्लाेबिन नौ ग्राम या उससे अधिक होता है.
सामान्य सर्जरी को टालें डाॅक्टर : डॉ श्रीवास्तव
ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ आरके श्रीवास्तव ने डॉक्टरों से आग्रह किया है कि अगर वे सामान्य सर्जरी (जिनको प्लान कर किया जाता है) को टाल सकते हैं, तो टाल दें. खून चढ़ाने के बजाय मरीजों में खून की मात्रा को बढ़ाने की दवा और डायट की सलाह दें. खून चढ़ाना अच्छी बात नहीं है. इसका उपयोग हमेशा जान बचाने की स्थिति में किया जाना चाहिए.