शहर की सड़कों से सूखे पेड़ हटायेगा नगर निगम
रांची. शहर की सड़कों के किनारे खड़े सूखे पेड़ों को नगर निगम काट कर हटायेगा, क्योंकि ये जानलेवा बन चुके हैं. सभी प्रमुख सड़कों के किनारे खड़े सूखे पेड़ों को चिह्नित कर वन विभाग से इन्हें काटने के लिए एनओसी मांगा जायेगा. एनओसी मिलते ही ऐसे पेड़ों को काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. […]
रांची. शहर की सड़कों के किनारे खड़े सूखे पेड़ों को नगर निगम काट कर हटायेगा, क्योंकि ये जानलेवा बन चुके हैं. सभी प्रमुख सड़कों के किनारे खड़े सूखे पेड़ों को चिह्नित कर वन विभाग से इन्हें काटने के लिए एनओसी मांगा जायेगा. एनओसी मिलते ही ऐसे पेड़ों को काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि शहर की हर प्रमुख सड़क के किनारे एक या दो सूखे पेड़ हैं.
कटाई नहीं होने की वजह से हर वर्ष बारिश के मौसम में या आंधी-तूफान में इनकी डालियां टूट कर सड़क पर गिरती ही रहती है. इससे हादसे होते रहते हैं. पांच साल पहले कोकर बिजली मैदान के समीप ऐसे ही एक खोखले पीपल पेड़ के गिरने के कारण एक ऑटो ड्राइवर की मौत भी हो चुकी है. सूखे पेड़ों को हटाने के प्रस्ताव को निगम बोर्ड से सहमति मिल गयी है. जल्द ही सर्वे कर ऐसे पेड़ों को हटाने का काम शुरू हो जायेगा.