दो माह पहले हाइकोर्ट ने ओवरब्रिज पर ऑटो नहीं लगने का निर्देश दिया था. कुछ दिनों तक ट्रैफिक पुलिस ने ओवरब्रिज पर किसी भी ऑटो को रोकने और यात्रियों को चढ़ाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन फिर से वही स्थिति हो गयी है. अोवरब्रिज के बीच में सीढ़ी के पास दोनों ओर हमेशा ऑट व ई-रिक्शा लगे रहते हैं. इससे ओवरब्रिज में दोनों ओर जाम लगा रहता है. डोरंडा की ओर से आनेवाले और सुजाता चौक से डोरंडा की ओर जानेवाले वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहते है, लेकिन ऑटो व ई-रिक्शा वालों को काेई फर्क नहीं पड़ता है.
Advertisement
फिर से शुरू हो गयी ऑटो चालकों की मनमानी, ओवरब्रिज पर लग रहा जाम
रांची : ओवरब्रिज पर फिर से ऑटो स्टैंड लगने लगा है. ओवरब्रिज के बीच में ऑटो के रुकने और यात्रियों के चढ़ाने-उतारने से दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. ओवरब्रिज पर लगातार जाम की स्थिति बनने लगी है. दो माह पहले हाइकोर्ट ने ओवरब्रिज पर ऑटो नहीं लगने का निर्देश दिया था. […]
रांची : ओवरब्रिज पर फिर से ऑटो स्टैंड लगने लगा है. ओवरब्रिज के बीच में ऑटो के रुकने और यात्रियों के चढ़ाने-उतारने से दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. ओवरब्रिज पर लगातार जाम की स्थिति बनने लगी है.
दो माह पहले हाइकोर्ट ने ओवरब्रिज पर ऑटो नहीं लगने का निर्देश दिया था. कुछ दिनों तक ट्रैफिक पुलिस ने ओवरब्रिज पर किसी भी ऑटो को रोकने और यात्रियों को चढ़ाने पर रोक लगा दी थी. लेकिन फिर से वही स्थिति हो गयी है. अोवरब्रिज के बीच में सीढ़ी के पास दोनों ओर हमेशा ऑट व ई-रिक्शा लगे रहते हैं. इससे ओवरब्रिज में दोनों ओर जाम लगा रहता है. डोरंडा की ओर से आनेवाले और सुजाता चौक से डोरंडा की ओर जानेवाले वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहते है, लेकिन ऑटो व ई-रिक्शा वालों को काेई फर्क नहीं पड़ता है.
तैनात रहते हैं ट्रैफिक के जवान, नहीं देते ध्यान
ओवरब्रिज के नीचे राजेंद्र चौक पर ट्रैफिक जवान तैनात रहते हैं, लेकिन उन्हें इस जाम से कोई मतलब नहीं होता. कई बार तो जाम के कारण कुछ गाड़िया पीछे लुढ़क जाती हैं और दूसरे गाड़ियों से टकरा जाती है. अनंत: नुकसान लोगों को ही होता है. कुछ लाेगों ने बताया कि शाम में ट्रैफिक पुलिस को ऑटो वाले चढ़ावा चढ़ाते हैं, जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं.
बारिश के दौरान अोवरब्रिज पर ऑटो लगते है़ं हालांकि, ट्रैफिक पुलिस हटा कर जाती है. उनके जाते ही वहां ऑटाे लग जाता है़ अभियान चला कर वहां से आॅटो स्टैंड को हटा दिया जायेगा़ अभियान मंगलवार से शुरू हो जायेगा.
संजय रंज सिंह, ट्रैफिक एसपी
चालक के साथ बैठे व्यक्ति को भी लगाना होगा सीट बेल्ट
ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा है कि कार में आगे बैठे दोनों व्यक्ति सीट बेल्ट व बाइक में चालक के साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना होगा. अब चालक के साथ अागे बैठे सवारी यदि सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा, साथ ही बाइक में पीछे बैठे सवारी को हेलमेट नहीं लगाने पर भी जुर्माना वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement