21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से रांची में बच्चों का आधार कार्ड बनाना शुरू किया जायेगा

रांची: राजधानी में पांच से 18 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का सघन अभियान 14 जून से शुरू होगा. केंद्र के निर्देश पर यह अभियान 30 जून तक पूरा किया जाना है. सीबीएसइ ही नहीं सभी निजी स्कूल, सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का आधार कार्ड बनाना जरूरी कर दिया गया है. […]

रांची: राजधानी में पांच से 18 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का सघन अभियान 14 जून से शुरू होगा. केंद्र के निर्देश पर यह अभियान 30 जून तक पूरा किया जाना है. सीबीएसइ ही नहीं सभी निजी स्कूल, सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों का आधार कार्ड बनाना जरूरी कर दिया गया है. राजधानी में 2011 की जनगणना के आधार पर 8.50 लाख बच्चे इस आयु वर्ग के हैं.

इनमें से जिले भर में 1.20 लाख बच्चों के पास अभी भी आधार कार्ड नहीं है. इन बच्चों में 80 फीसदी शहरी बच्चे हैं, जिनका आधार कार्ड अब तक नहीं बन पाया है. सीबीएसइ की तरफ से सभी संबद्ध विद्यालयों में आधार कार्ड पंजीयन के लिए केंद्र खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शहरी इलाकों में ही 2011 की जनगणना के अनुरूप आधार कार्ड बनाया जाना है. उनके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 90 फीसदी से अधिक बच्चों का कार्ड बना लिया गया है.

सरकारी स्कूलों के 30 हजार बच्चों के खुलेंगे खाते : सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 30 हजार बच्चों का बैंक खाता भी जिले भर में खोलने की योजना बना ली गयी है. इस वर्ष पहली कक्षा में जिले भर में 30 हजार बच्चों का नामांकन हुआ है. इनके खाते राष्ट्रीयकृत बैंक और वनांचल ग्रामीण बैंक में खोले जायेंगे. पिछले वर्ष के वैसे बच्चे, जिनका खाता नहीं खुला है. उनका भी खाता खोलना है़ स्कूल के प्राचार्यों व विद्यालय प्रबंध समिति को यह निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें