रांची को तोहफा: सुकुरहुटु में बनेगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 56.81 एकड़ में बनेगा आइएसबीटी

रांची के सुकुरहुटू में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से 56.81 एकड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) बनेगा. नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको को इसके निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है. आइडीएफएसी ने योजना का डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को सौंप दिया है. फिलहाल, इसकी समीक्षा हो रही है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 7:08 AM
रांची के सुकुरहुटू में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से 56.81 एकड़ में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) बनेगा. नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको को इसके निर्माण की जिम्मेवारी दी गयी है. आइडीएफएसी ने योजना का डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को सौंप दिया है. फिलहाल, इसकी समीक्षा हो रही है. इसके बाद निविदा जारी की जायेगी.
रांची: डीपीआर के अनुसार रांची के सुकुरहुटू में बननेवाला आइएसबीटी विश्वस्तरीय होगा. यहां पहुंचनेवाले लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बस टर्मिनल में लगभग 1000 वाहनों को रखने की सुविधा होगी. जिसमें आइडल बस पार्किंग की संख्या 257 होगी. ड्राइवर, खलासी और बस स्टाफ के लिए डोरमेटरी होगी. साथ ही बस के आने-जाने के लिए अलग-अलग लेन होंगे.

यहां एयरपोर्ट व रेलवे की तर्ज पर बसों की सुविधाएं दी जायेंगी. यहां एयपोर्ट की तरह वेटिंग हॉल होगा, जो पूरी तरह वाइ-फाइ युक्त होगा. टिकट काउंटर आधुनिक होगा. अॉनलाइन भी टिकट बुक कराने की सुविधा होगी. इसके अलावा यहां थ्री स्टार होटल की भी सुविधा होगी. साथ ही कम दर पर यात्रियों के ठहरने के लिए बेड भी उपलब्ध कराया जायेगा. बस टर्मिनल के लैंड स्केप में एक हरा-भरा पार्क भी होगा. रेस्त्रां, होटल व कई दुकानें भी होंगी. बताया गया कि यहां एक आदर्श पार्किंग की सुविधा भी होगी, जहां अॉटो, कार, ई-रिक्शा और सिटी बसों को पार्क किया जा सकेगा.

खादगढ़ा से बसों को शिफ्ट किया जायेगा : नगर विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि खादगढ़ा बस स्टैंड शहर के बीच में है, जिससे अक्सर ट्रैफिक की समस्या होती है. अाइएसबीटी रांची शहर से लगभग 15 किमी की दूरी पर सुकुरहुटू रिंग रोड के समीप बन रहा है. ताकि बस शहर में न आकर रिंग रोड से पटना, जमशेदपुर या अन्यत्र जा सकें. अाइएसबीटी बन जाने पर खादगढ़ा बस स्टैंड, स्टेशन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड व आइटीआइ बस स्टैंड के बसों को यहीं पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. इन बस स्टैंड से केवल सिटी बस, कार व अॉटो की सुविधा होगी. अंतरराज्यीय बसों के लिए अलग और राज्यस्तरीय बसों के लिए अलग टर्मिनल होगा.
गडकरी ने भी दिया अाइएसबीटी का प्रस्ताव : केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आठ जून को रांची आये हुए थे. इस दौरान प्रभात खबर कार्यालय संवाद में उन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट की तर्ज पर वह झारखंड में बस टर्मिनल बनवा देंगे. राज्य सरकार यदि प्रस्ताव दे, तो केंद्र सरकार इसे अपने स्तर पर बनवा देगी. इधर, नगर विकास विभाग द्वारा बस टर्मिनल में भारी लागत देखते हुए इसे पीपीपी मोड पर तैयार करने पर विचार चल रहा है. हालांकि, इस पर अंतिम रूप से कोई सहमति नहीं बनी है. बताया गया कि डीपीआर मुख्यमंत्री को भेजकर इस पर सहमति ली जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
धनबाद, जमशेदपुर और देवघर में भी अाइएसबीटी
रांची के अलावा धनबाद, देवघर, जमशेदपुर में भी आइएसबीटी का निर्माण होगा. धनबाद के लिए भी डीपीआर तैयार हो गया है. यहां भी रांची की तर्ज पर ही आइएसबीटी का निर्माण होगा.
आइएसबीटी फैक्ट फाइल
डीपीआर तैयार करने वाली कंसल्टेंसी की मानें तो वर्ष 2045 तक प्रतिदिन लगभग 1926 बस ट्रिप्स होंगे. आइएसबीटी में कुल 53 बस वेज की व्यवस्था होगी. जबकि 257 आइडल बसों के पार्किंग की व्यवस्था होगी. दो मंजिले बस टर्मिनल भवन का कुल बिल्टअप एरिया 24000 वर्गमीटर होगा. इसके अलावा 11000 वर्गमीटर का वर्कशॉप भी होगा.

Next Article

Exit mobile version