सीमेंट व छड़ के व्यापारियों ने 4.68 करोड़ रुपये का पान मसाला बेचा, की टैक्स चोरी
रांची: झारखंड के दो व्यापारियों ने 4.68 करोड़ रुपये का पान मसाला बेचा. दोनों ही व्यापारी छड़ और सीमेंट की खरीद- बिक्री के लिए निबंधित हैं. इन व्यापारियों ने स्थानीय स्तर पर 36 करोड़ रुपये के लोहे की खरीद का फर्जी दस्तावेज तैयार किया. ऐसा इसलिए किया गया कि नियमानुसार जो व्यापारी जिस चीज की […]
झारखंड के जो व्यापारिक प्रतिष्ठान इस जालसाजी में शामिल हैं, उनमें सक्षम इंटर प्राइजेज और वर्धन ट्रेडर्स का नाम शामिल है. हजारीबाग जिले के दोनों ही प्रतिष्ठान सीमेंट और छड़ के व्यापार के लिए निबंधित हैं. उत्तराखंड के वाणिज्यकर आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने इस सिलसिले में राज्य सरकार को एक पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि देहरादून के वाणिज्यकर उपायुक्त नवीन चंद जोशी ने गुजरात के वाणिज्यकर आयुक्त आरती कंवर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि शालिनी ट्रेडवेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड(हलद्वानी) से सक्षम इंटर प्राइजेज ने 2.35 करोड़ और वर्धन ट्रेडर्स ने 2.33 करोड़ रुपये के पान मसाले की खरीद की. इन व्यापारियों द्वारा पान मसाले की खरीद-बिक्री में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना है. इसलिए इस मामले की विस्तृत जांच करायें. उत्तराखंड से मिली सूचना के आधार पर प्रारंभिक जांच के दौरान यह पाया गया कि सक्षम इंटरप्राइजेज के मालिक शंभु खंडेलवाल और वर्धन ट्रेडर्स के मालिक विकास कुमार सिंह हैं. दोनों ही व्यापारियों ने पान मसाले के व्यापार में निबंधित नहीं होने की वजह से फर्जी कागजात तैयार कर राज्य के अंदर ही लोहे का व्यापार दिखाया है, ताकि इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया जा सके. शंभु खंडेलवाल हजारीबाग में अपना आयकर रिटर्न दाखिल करता है. विकास सिंह हैदराबाद में आयकर रिटर्न दाखिल करता है.
