दुमका में प्रमंडल स्तरीय रिजल्ट की समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगा अंकुश

दुमका: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगायेगी. इसके लिए जल्द ही कमेटी का गठन किया जायेगा. जिला स्तर पर संबंधित उपायुक्त इसके अध्यक्ष होंगे. अभिभावक, शिक्षाविद, अधिवक्ता के साथ-साथ डीइओ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 7:11 AM
दुमका: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि राज्य में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगायेगी. इसके लिए जल्द ही कमेटी का गठन किया जायेगा. जिला स्तर पर संबंधित उपायुक्त इसके अध्यक्ष होंगे. अभिभावक, शिक्षाविद, अधिवक्ता के साथ-साथ डीइओ व डीएसइ इसमें शामिल किये जायेंगे.
मंत्री ने सोमवार को दुमका में मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के बाद पत्रकारों से कहा कि अक्सर शिकायत आती है कि निजी स्कूल बीपीएल बच्चों के नामांकन में उदासीनता दिखाते हैं. ऐसे मामलों में तो कमेटी कार्रवाई करेगी ही, शिक्षा के व्यवसायीकरण पर नियंत्रण के लिए भी ठोस कदम उठाया जायेगा.
नहीं होने दिया जायेगा अभिभावकों का शोषण : निजी स्कूलों में बढ़ती फीस, हर वर्ष किताब बदलने के साथ-साथ अन्य तरीकों से अभिभावकों का आर्थिक शोषण करने पर नजर रखी जायेगी. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर परीक्षाफल संतोषजनक नहीं रहा़ जहां भी रिजल्ट खराब हुआ है, वहां के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
सड़क किनारे वाले स्कूलों में चहारदीवारी जल्द
दुमका परिसदन में डॉ नीरा यादव ने कहा : सड़क किनारे चलने वाले स्कूलों में प्राथमिकता के तौर पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा ताकि बच्चे बाहर आकर हादसे का शिकार नहीं बने. कोशिश की जा रही है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का माहौल बदले और निजी स्कूलों से वह किसी मायने में पिछड़ा न रहे. लिहाजा सरकारी स्कूलों को भी निजी स्कूलों जैसा मॉडल बनाया जायेगा. इसके लिए राज्य में चार स्कूलों का चयन किया गया है. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, खेल के आधुनिक सामान, शौचालय, पीने के लिए फिल्टर, पुस्तकालय आदि सुविधाएं विकसित की जायेंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाइ स्कूलों के लिए 18 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. शिक्षकों को प्रोन्नति मिले, इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. जिन स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक होते हुए भी असंतोषजनक परिणाम रहा है, वैसे विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version