मिलावटी तेल के गोरखधंधे का भंडाफोड़ : कैसे होती है तेल की शुद्धता की जांच, VIDEO
undefined रांची : राजधानी में मिलावटी सरसों तेल के गोरखधंधे का खुलासा के बाद उपभोक्ताओं के मन में भय पैदा हो गया है. अनजाने में इस्तेमाल किये गये खाद्य पदार्थो का असर उनके सेहत पर पड़ता है. मिलावटी सरसों तेल के संबंध में पैदा आशंका के बीच प्रभात खबर के वरिष्ठ संवाददाता सुनील चौधरी झारखंड […]
undefined
रांची : राजधानी में मिलावटी सरसों तेल के गोरखधंधे का खुलासा के बाद उपभोक्ताओं के मन में भय पैदा हो गया है. अनजाने में इस्तेमाल किये गये खाद्य पदार्थो का असर उनके सेहत पर पड़ता है. मिलावटी सरसों तेल के संबंध में पैदा आशंका के बीच प्रभात खबर के वरिष्ठ संवाददाता सुनील चौधरी झारखंड सरकार के लैब पहुंचे,जहां सरकार के खाद्य विश्लेषक अधिकारी चतुर्भुज मीणा ने लैब में जांच कर बताया कि कैसे मिलावटी तेल की पहचान की जाती है. मिलावटी तेल में Conc. HCL डाला जाता है. अगर उस तेल का रंग लाल हो जाये तो समझा जाता है कि सरसों तेल मिलावटी है. पतंजलि तेल का टेस्ट किया गया, जिसे आप वीडियों में भी देख सकते हैं. पतंजलि तेल में Conc. HCL मिलाया गया तो , उसके रंग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ .
मिलावटी तेल में मिला जहरीला हाइड्रोजन साइनाइड