गाइड लाइन से बाहर काम नहीं करें

रांची: कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. गव्य निदेशालय के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर हाल में मार्ग निर्देशिका का पालन करें. बिना मार्ग निर्देशिका के एक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

रांची: कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने सोमवार को राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

गव्य निदेशालय के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर हाल में मार्ग निर्देशिका का पालन करें. बिना मार्ग निर्देशिका के एक भी काम नहीं करें. अगर वरीय अधिकारी गाइड से बाहर जाकर काम करने का निर्देश देते हैं, तो उनसे लिखित आदेश प्राप्त करें.

बैठक में कृषि निदेशक केके सोन, समेति के निदेशक जटाशंकर चौधरी, सभी संयुक्त कृषि पदाधिकारी, उप कृषि निदेशक आदि मौजूद थे. दूसरे सत्र में बीजोपचार पर कार्यशाला आयोजित किया गया.

Next Article

Exit mobile version