पिठोरिया: किसान की मौत की जांच एसआइटी को

रांची. पिठोरिया के सिमलबेड़ा निवासी किसान कलेश्वर महतो के मौत की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) करेगी. मंगलवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने डीसी की अनुशंसा पर एसआइटी गठित की. इसका नेतृत्व ग्रामीण एसपी आर लकड़ा करेंगे. जांच टीम के सदस्य सिटी डीएसपी, सिल्ली डीएसपी और डीएसपी मुख्यालय-1 बनाये गये हैं. वहीं, पिठोरिया थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 6:55 AM
रांची. पिठोरिया के सिमलबेड़ा निवासी किसान कलेश्वर महतो के मौत की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) करेगी. मंगलवार को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने डीसी की अनुशंसा पर एसआइटी गठित की. इसका नेतृत्व ग्रामीण एसपी आर लकड़ा करेंगे. जांच टीम के सदस्य सिटी डीएसपी, सिल्ली डीएसपी और डीएसपी मुख्यालय-1 बनाये गये हैं.

वहीं, पिठोरिया थाना में दर्ज यूडी केस का अनुसंधान पिठोरिया थाना प्रभारी करेंगे. एसआइटी मौत के कारणों का पता लगायेगी. किन परिस्थितियों में किसान ने आत्महत्या की. इसकी वजह क्या थी. मौत की कोई दूसरी वजह तो नहीं. इसके बारे में हर बिंदुओं पर जांच की जायेगी. इस प्रकरण से जुड़े सुसाइड नोट की भी जांच होगी.

जांच कमेटी ने मौत को अप्राकृतिक बताया था : किसान कलेश्वर महतो की आत्महत्या की बात सामने पर एसडीओ भोर सिंह यादव, डीएसपी अमित कच्छप, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार और हरीश कक्कड़ ने संयुक्त जांच रिपोर्ट सोमवार को सौंपी थी. कमेटी ने जांच रिपोर्ट में लिखा था कि कलेश्वर महतो की मौत अप्राकृतिक है. मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हैं. कलेश्वर के शव काे घर लाये जाने के दो-तीन घंटे अंदर ही बिना सभी रिश्तेदारों के आये, अंतिम संस्कार कर दिया गया था. कलेश्वर के मौत की सूचना सिमलबेड़ा टीओपी को भी नहीं दी गयी थी. उक्त बातें मृत्यु की परिस्थिति को संदेहास्पद बना देती हैं. जांच टीम की ओर से मामले की उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version