सर्वेक्षण: जून 2018 तक चलेगा, केंद्र को सौंपी जायेगी रिपोर्ट, पहली जुलाई से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण होगा शुरू
रांची: नेशनल सैंपल सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा एक जुलाई 2017 से 75वां सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा. सर्वेक्षण 30 जून 2018 तक चलेगा. यह सर्वे स्वास्थ्य, शिक्षा, कंज्यूमर एक्सपेंडिचर पर केंद्रित होगा. इसमें घर-घर जाकर सर्वेयर लोगों से बात कर रिपोर्ट तैयार करेगी. 30 जून 2018 के बाद यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप […]
रांची: नेशनल सैंपल सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा एक जुलाई 2017 से 75वां सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरू किया जायेगा. सर्वेक्षण 30 जून 2018 तक चलेगा. यह सर्वे स्वास्थ्य, शिक्षा, कंज्यूमर एक्सपेंडिचर पर केंद्रित होगा. इसमें घर-घर जाकर सर्वेयर लोगों से बात कर रिपोर्ट तैयार करेगी. 30 जून 2018 के बाद यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी जायेगी.
एनएसएसओ रांची कार्यालय द्वारा मंगलवार को होटल ट्राइडेंट इन में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया. कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में एनएसएसओ(एफओडी) क्षेत्रीय कार्यालय रांची के उपमहानिदेशक चंदन भद्र, एसडीआरडी कोलकाता के निदेशक ओपी घोष, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय झारखंड सरकार के निदेशक मणि भूषण प्रसाद शामिल हुए.
आंकड़ों के संग्रह में सावधानी बरतें
उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमहानिदेशक श्री भद्र ने कहा कि आंकड़ों के संग्रह में सावधानी बरतें, गुणवत्तापूर्ण हो यह ध्यान रखें. वहीं, एसडीआरडी निदेशक ओपी घोष ने कहा कि पंचवर्षीय दौर में पहली बार पारिवारिक सामाजिक उपभोग, स्वास्थ्य एवं पारिवारिक सामाजिक उपभोग व शिक्षा को एक साथ शामिल किया गया है. इसके पूर्व वरीय सांख्यिकी अधिकारी डी सुरीन स्वागत भाषण दिया, धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार ने किया. संचालन कनीय सांख्यिकी अधिकारी ऋषि रोशन ने किया.