घटनाआें के लिए सीओ, थानेदार जिम्मेवार होंगे : मनाेज कुमार
रांची: डीसी मनोज कुमार ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में अगर कोई घटना होती है, तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के सीओ व थाना प्रभारी जिम्मेवार माने जायेंगे. उन्होंने अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को और मजबूत करने का निर्देश दिया है. डीसी मंगलवार को समाहरणालय के कमरा नंबर-207 में सभी अधिकारियों के […]
रांची: डीसी मनोज कुमार ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में अगर कोई घटना होती है, तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के सीओ व थाना प्रभारी जिम्मेवार माने जायेंगे. उन्होंने अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को और मजबूत करने का निर्देश दिया है. डीसी मंगलवार को समाहरणालय के कमरा नंबर-207 में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
उन्होंने मुहल्लों की शांति समिति में युवकों को जोड़ने की भी बात कही है. वैसे व्यक्ति को जोड़ने के लिए कहा है, जो बैठक में समय-समय पर शामिल होते हैं और साफ छवि वाले हों. उन्होंने सीओ व थाना प्रभारी से कहा कि अपने क्षेत्र में मुहल्ला समिति की बैठक सप्ताह में कम से कम एक दिन सुनिश्चत करें. उन्होंने बीडीओ को सीओ तथा थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया. वहीं, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जितने भी पुराने मामले हैं, उसका निष्पादन शीघ्र करें. उन्होंने अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला व पुलिस प्रशासन के सारे पदाधिकारी मौजूद थे.
असामाजिक तत्वों को चिह्नित करें : एसएसपी
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा है कि हर समुदाय में कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो विभिन्न घटनाओं में शामिल रहते हैं. वैसे व्यक्तियों को चिह्नित कर धारा 107 के तहत मामला दर्ज करें. क्षेत्र के मुखिया, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य व कर्मचारियों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ कर सूचना तंत्र को मजबूत करें. उन्होंने ईद व रथ मेला को देखते हुए विशेष निगरानी रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि हाल के दिनों में सुकरहुटू में हुई घटना में जिन व्यक्तियों को संज्ञान में लिया गया है, उनके पास आर्म्स लाइसेंस है, तो उसे रद्द करने संबंधी कार्रवाई करें.