पिठोरिया में किसान की आत्महत्या: परिजनों से मिलने पहुंचे नेता, दिया मदद का भराेसा

पिठोरिया: पिठोरिया के सिमलबेड़ा में कृषक कलेश्वर महतो की आत्महत्या के चौथे दिन मंगलवार को भी कई राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग देने की बात कही. मौके पर उपस्थित पत्रकारों से बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीड़ित परिवार की मदद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 7:08 AM
पिठोरिया: पिठोरिया के सिमलबेड़ा में कृषक कलेश्वर महतो की आत्महत्या के चौथे दिन मंगलवार को भी कई राजनीतिक दलों के नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग देने की बात कही.
मौके पर उपस्थित पत्रकारों से बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीड़ित परिवार की मदद करने की जगह सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा दबाव डाला जा रहा है कि परिवार के लोग ही मृतक के कातिल हैं. किसान मर रहे हैं और जवाबदेह अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने मृतक के परिवार को प्रताड़ित नहीं करने और हर संभव आर्थिक मदद देने की मांग की. इधर कांग्रेस पार्टी के राजीव रंजन, सुरेश बैठा और झारखंड इंपावर के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने संयुक्त रूप से मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये दिये. राजद किसान प्रकोष्ठ के कैलाश यादव, अवधेश पाल एवं संतोष प्रसाद ने मृतक के परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली.

कैलाश यादव का आरोप है कि प्रशासन मृतक के परिवार पर आत्महत्या की जगह लू से मरने की बात स्वीकार करने के लिए दबाव डाल रहा है. राजद की ओर से मामले की न्यायिक जांच कराने, 25 लाख का मुआवजा व मृतक की दोनों बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाने की मांग राज्य सरकार से की गयी. भाजपा के नसीबलाल महतो, सुरेंद्र गोप, विनोद रजक एवं भूपेश नायक सहित अन्य ने मृतक के परिवार को भरोसा दिलाया कि उनके साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जायेगी.
फसल बीमा राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप : पिठोरिया. पिठोरिया क्षेत्र के किसानों की बैठक रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर किसानों ने कांके सीओ पर फसल बीमा की राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया. उनका कहना था कि पिठोरिया क्षेत्र के किसान सत्र 2014-15 की फसल बीमा की राशि के लिए लैंपस व अंचल कार्यालय का चक्कर लगा कर परेशान हैं. किसानों से हर बार यही कहा गया कि वंशावली का सत्यापन हो रहा है. आप अपना आधार कार्ड व बैंक के बचत खाता की छाया प्रति दे दें, जल्द भुगतान हो जायेगा. किसान एक बार नहीं, अपितु अनेक बार निर्देशों का पालन कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी किसान को बीमा राशि नहीं मिली है. प्रभावित किसानों की संख्या हजारों में है. बैठक में राजेश साहू, सरजू महतो, बैजनाथ महतो, पीके केसरी, द्रौपदी देवी, बसंत कुमार, राकेश कुमार, मणि मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
किसानों की सुरक्षा की गारंटी ले सरकार : राजद
रांची. प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा की भाजपा शसित राज्यों में लगातार किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हैं. रांची के पिठोरिया में किसान द्वारा आत्महत्या करना दुखद और घोर निंदनीय है. नेताद्वय ने कहा कि इस सरकार को आम जनता, नौजवान बेरोजगारों और किसानों से कोई सरोकार नहीं है. किसान का आत्महत्या करना लापरवाह और बेपरवाह सरकार का नतीजा है. सरकार किसानों की सुरक्षा कि गारंटी ले और मृतक के परिजनों को सरकार 10 लाख रुपये का मुआवजा दे. अगर यही स्थिति रही, तो झारखंड में किसान आंदोलन किया जायेगा.
अंचल कार्यालय से मिली मदद
पिठोरिया. कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय की ओर से मृत किसान के परिवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत पांच हजार रुपये दिये गये. शेष राशि का भुगतान जल्द होगा. इसके अलावे 50 किलो चावल भी दिया गया. वहीं मृतक की पत्नी मनोरमा देवी को विधवा पेंशन योजना का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. यह जानकारी कांके बीडीओ गौतम कुमार साहू और सीओ पीबी सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version