यूपीएससी की परीक्षा 18 को, तैयारी की हुई समीक्षा

रांची: यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून को होगी. इसके लिए रांची में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसकी तैयारी की समीक्षा मंगलवार को हुई. परीक्षा समन्वयक नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे व श्रम सचिव अमिताभ कौशल परीक्षा ऑब्जर्वर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 7:11 AM
रांची: यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 18 जून को होगी. इसके लिए रांची में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसकी तैयारी की समीक्षा मंगलवार को हुई. परीक्षा समन्वयक नितिन मदन कुलकर्णी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे व श्रम सचिव अमिताभ कौशल परीक्षा ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल हुए.

सभी केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये. इस दौरान अधिकारियों ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा भी लिया. श्री कुलकर्णी ने कहा है कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं है.

परीक्षार्थियों को केवल पेन व एडमिट लेकर परीक्षा केंद्र के अदंर जाने की अनुमति होगी. परीक्षा केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि सारे बेंच डेस्क को दुरुस्त करें. बाथरूम भी साफ-सुथरा रहे. बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त रहे. बैठक में जिला प्रशासन के सारे अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version