निदेशक ने कहा है कि विभागाध्यक्षों से वार्ड में फ्रीज का मांगपत्र लें और फ्रीज मुहैया करायें. गौरतलब है कि मंगलवार को प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में ‘मटके में इंसुलिन का वायल रखते हैं मरीज’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने प्रत्येक वार्ड में फ्रीज मुहैया का निर्देश दिया है.
रिम्स निदेशक ने सामान की खरीदारी करने वाले कर्मचारी को बुलाकर पूछा कि आखिर फ्रीज कितने में मिलता है कि आपलोग नहीं खरीदते हैं? अस्पताल में फ्रीज सामान्य बात है. वार्ड में एक फ्रीज तो होना ही चाहिए, जिसमें आवश्यक दवाएं रखी जायें. मांगपत्र मांग कर फ्रीज की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू करिये. निविदा के माध्यम से फ्रीज खरीदकर वार्ड में उपलब्ध करायें.