प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, रिम्स के हर वार्ड में फ्रीज उपलब्ध कराने का आदेश

रांची : रिम्स के वार्ड में फ्रीज नहीं हाेने व प्रबंधन को गलत सूचना देने के मामले को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने गंभीरता से लिया है. निदेशक ने मेडिकल अफसर डॉ रघुनाथ को मंगलवार को बुला कर मामले की पूरी जानकारी ली. निदेशक ने कहा कि मुझे बताया गया है कि हर वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 7:15 AM
रांची : रिम्स के वार्ड में फ्रीज नहीं हाेने व प्रबंधन को गलत सूचना देने के मामले को रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने गंभीरता से लिया है. निदेशक ने मेडिकल अफसर डॉ रघुनाथ को मंगलवार को बुला कर मामले की पूरी जानकारी ली. निदेशक ने कहा कि मुझे बताया गया है कि हर वार्ड में फ्रीज है, लेकिन वार्ड में पता चलता है कि मांगपत्र के बावजूद फ्रीज नहीं मुहैया कराया गया है.

निदेशक ने कहा है कि विभागाध्यक्षों से वार्ड में फ्रीज का मांगपत्र लें और फ्रीज मुहैया करायें. गौरतलब है कि मंगलवार को प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में ‘मटके में इंसुलिन का वायल रखते हैं मरीज’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद रिम्स प्रबंधन ने प्रत्येक वार्ड में फ्रीज मुहैया का निर्देश दिया है.


रिम्स निदेशक ने सामान की खरीदारी करने वाले कर्मचारी को बुलाकर पूछा कि आखिर फ्रीज कितने में मिलता है कि आपलोग नहीं खरीदते हैं? अस्पताल में फ्रीज सामान्य बात है. वार्ड में एक फ्रीज तो होना ही चाहिए, जिसमें आवश्यक दवाएं रखी जायें. मांगपत्र मांग कर फ्रीज की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू करिये. निविदा के माध्यम से फ्रीज खरीदकर वार्ड में उपलब्ध करायें.

Next Article

Exit mobile version