विरोध: कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने से व्यवसायी वर्ग नाराज, कपड़ा व्यवसायियों का बंद आज
रांची : झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में कपड़ा व्यवसायियों की राज्य स्तरीय बैठक बुधवार को मैकी रोड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों के 15 जून को भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. सभी जिला और ब्लॉक स्तर […]
रांची : झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वावधान में कपड़ा व्यवसायियों की राज्य स्तरीय बैठक बुधवार को मैकी रोड स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों के 15 जून को भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. सभी जिला और ब्लॉक स्तर तक टीम बना कर संपर्क किया गया और बंद को पूरी तरह से सफल बनाने का आह्वान किया गया.
संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी नागरिकों से बंद को सफल बनाने की अपील की है. खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रतन मोदी ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि गुरुवार को कपड़ा खरीदने न निकलें और अपना नैतिक समर्थन हमें दें.
बंद को सफल बनाने के लिए खुदरा वस्त्र विक्रेता संघ, रेडीमेड होजियरी संघ, ट्रांसपोर्ट संघ, वस्त्र अभिकर्ता संघ, शास्त्री मार्केट, रातू रोड वस्त्र व्यवसायी संघ, पंडरा बाजार समिति और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन दिया है. बैठक में पंकज पोद्दार, मनोज सिंघानिया, अनिल जालान, सुरेश मल्होत्रा, रतन मोदी, अनिल जालान, प्रमोद सारस्वत, राजीव मोदी, सुनील सरावगी, विक्रम खेतावत, प्रेम मिड्ढा, सुमित तोड़ी, विक्की जैन, प्रकाश, अमरचंद बेगानी आदि उपस्थित थे.