17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी का तीन वर्ष फ्लॉप शो हर मोरचे पर विफल : पुनिया

रांची: कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया ने कहा है कि केंद्र सरकार तीन वर्ष पूरे होने को लेकर जश्न मना रही है. झूठ का पुलिंदा जनता के बीच लेकर जा रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का तीन वर्ष फ्लॉप शो रहा है. 2014 में जो वादे किये थे, वे भूल गये. सरकार के […]

रांची: कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया ने कहा है कि केंद्र सरकार तीन वर्ष पूरे होने को लेकर जश्न मना रही है. झूठ का पुलिंदा जनता के बीच लेकर जा रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का तीन वर्ष फ्लॉप शो रहा है. 2014 में जो वादे किये थे, वे भूल गये. सरकार के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है. सांसद श्री पुनिया बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिम्मेवार विपक्ष की भूमिका निभा रहा है. कांग्रेस ने सरकार की विफलताआें को लिखित रूप में जनता के बीच गयी है. हम रोजगार, अर्थव्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा से लेकर दूसरे मुद्दे पर तथ्यों के आधार पर बात कर रहे हैं. भाजपा की ओर से इस पर एक शब्द का भी खंडन नहीं आया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी के बाद आर्थिक वृद्धि में भारी गिरावट आयी है.

जीडीपी एक प्रतिशत कम हुआ है. मेक इन इंडिया विफल रहा है. औद्योगिक विकास दर घटकर 5़ 2 प्रतिशत हो गयी है. क्रेडिट ग्रोथ पिछले 63 साल में सबसे कम रहा है. पूंजी निवेश नहीं हो रहा है. पूंजी निवेश का वातावरण बनाने में सरकार फेल रही है. देश में असहिष्णुता का माहौल है. दूसरे देश से निवेशक नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेशों का दौरा किया, उन्हें बताना चाहिए कि उससे देश को क्या हासिल हुआ. देश के हित में कोई नतीजा नहीं निकला. एक सवाल के जवाब में सांसद श्री पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी देश के सच्चे किसान नेता हैं. किसानों की जहां भी समस्या हुई, वे पहुंचे. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, सूर्यकांत शुक्ला, राजेश ठाकुर, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सुरेन राम, निरंजन पासवान, राजीव रंजन प्रसाद व सुनील सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें