खाद्य पदार्थों में मिलावट सहित कई गड़बड़ियों को उजागर कर इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर एडीओ भोर सिंह यादव रांची में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. उनका स्थानांतरण यहां से जामताड़ा किये जाने का लोगों ने विरोध किया है. कई संगठनों ने सड़क पर उतर कर सरकार के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. लोगों का कहना है कि गलत काम और भ्रष्टाचार में लिप्त पावरफूल लॉबी के दबाव में आकर सरकार ने एसडीओ के तबादले का फैसला लिया है.
रांची: एसडीओ भोर सिंह यादव के तबादला के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के महानगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप सरकार का पुतला फूंका. मौके पर नेताओं ने कहा कि पूंजीपतियों के दबाव में एक ईमानदार
अफसर का ट्रांसफर किया़ चेंबर ऑफ काॅमर्स ने सरकार पर एसडीओ को हटाने का दबाव बनाया था़ आनेवाले दिनों में भाजपा को झारखंड में जनता सबक सिखायेगी़ विरोध-प्रदर्शन में जमील खान, मो इमरोज, पवन जेडिया, आफताब आलम, मो जुबेर आलम, केटरिना तिर्की, इसराइल अंसारी सहित कई लोग शामिल हुए़
भ्रष्टाचारियों को खुली लूट का तोहफा : आभा
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आभा सिन्हा ने कहा है कि समर्पित, ईमानदार और निष्ठावान अधिकारियों का स्थानांतरण कर सरकार ने भ्रष्टाचारियों को खुली लूट का तोहफा दिया है़ लूट में अड़चन बने आइएएस अधिकारी भोर सिंह यादव का तबादला कर भाजपा सरकार ने इसे साबित कर दिया है़ इस सरकार को ईमानदारी से काम करनेवाले अधिकारी रास नहीं आ रहे है़ं श्रीमती सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में चारों ओर लूट मचा रही है़ इसमें जो भी अड़चन आये, उसे हटाने में सरकार कोई देरी नहीं करती है़
तबादला जनविरोधी होगा आंदोलन
झारखंड प्रांतीय युवा यादव महासभा के अध्यक्ष रामाशीष यादव ने तबादले को जनविरोधी बताया है. कहा कि सरकार मिलावटखोरों के दबाव में काम कर रही है. रांची में भोर सिंह यादव ने चार फरवरी को कार्यभार संभाला था. चार महीनों में उन्होंने नकली बीज बेचने वालों को पकड़ा. मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की. सरकार तबादले को नहीं रोकती है, तो महासभा आंदोलन करेगी.
मिलावटखोरों को बचा रही है सरकार
प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार कालाबाजारियों और मिलवाटखोरों को बचा रही है़ एक साजिश के तहत भोर सिंह का तबादला किया गया़ उन्होंने कई मिलावटखोर कारोबारियों को पकड़ा था़ सरकार गलत काम करनेवालों को बचाने में जुटी है़ ईमानदार अफसरों का ट्रांसफर कर बता दिया है कि यह सरकार जनता के साथ नहीं है़
यह तबादला जनता के साथ धोखा है
अखिल भारतीय जागृति संघ, रांची के अध्यक्ष चेतन राम शर्मा ने तबादले को जनता के साथ धोखा बताया है. कहा है कि मिलावट का अवैध धंधा करने वालों के लिए सिरदर्द व खौफ का पर्याय बन चुके रांची के एसडीओ का तबादला महज चार महीने में कर दिया गया. ऐसे अफसर का तबादला होने से राज्य सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावे की पोल खुल गयी है.