पहले रूट में बस नगड़ी से बरियातू रोड होते हुए अपोलो तक जायेगी. वहीं, दूसरे रूट में बसें आइटीआइ बस स्टैंड से हरमू रोड होते हुए धुर्वा गोल चक्कर तक जायेगी. तीसरे रूट में बसें आइटीआइ बस स्टैंड से सर्कुलर रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक चलेंगी. नगर निगम द्वारा इस बार बस परिचालन का कार्य सुरेश सिंह को दिया गया है. श्री सिंह नयी बसों के लिए प्रतिदिन 451 रुपये व पुरानी सिटी बसों के लिए प्रतिदिन 251 रुपये का भुगतान नगर निगम को करेंगे.
Advertisement
शहर की सड़कों पर आज उतरेंगी 26 नयी सिटी बसें
रांची: शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम गुरुवार से 26 नयी सिटी बसों को शहर के सड़कों पर उतारेगा. निगम ने ये बसें टाटा मोटर्स से खरीदी हैं. गुरुवार सुबह 10 बजे आयोजित समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इन बसों को रवाना करेंगे. नगर निगम द्वारा […]
रांची: शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम गुरुवार से 26 नयी सिटी बसों को शहर के सड़कों पर उतारेगा. निगम ने ये बसें टाटा मोटर्स से खरीदी हैं. गुरुवार सुबह 10 बजे आयोजित समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इन बसों को रवाना करेंगे. नगर निगम द्वारा इस बार परिचालन के लिए तीन रूटों का चयन किया गया है.
ऑटो का पास वितरण पूरा : निगम ने शहर में अवैध रूप से चल रहे ऑटो को भी बाहर करने की तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए वैध परमिट से चल रहे 2335 ऑटो को निगम पास भी जारी कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement