इस संबंध में लोटन चौधरी ने बताया कि बुधवार दोपहर 2.15 बजे बरियातू बस्ती निवासी मो नसीम जब घर में सोया हुआ था, उसी समय चार आदमी आये़ उन्होंने बहुत जरूरी काम होने की बात कर ऑटो रिजर्व किया और सिकिदिरी की ओर ले गये़ उसके बाद क्या हुआ, किसी को जानकारी नहीं है़ पेट्रोलिंग के दौरान सिकिदिरी पुलिस को मो नसीम सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़ा हुआ मिला था.
पुलिस ने मो नसीम के मोबाइल से नंबर निकाल कर परिजनों को सूचना दी. लोटन चौधरी ने बताया कि रिम्स में इनएनटी, न्यूरो व सर्जरी के डॉक्टर नसीम का ऑपरेशन किया. इस दौरान उसे कई बोतल खून चढ़ाना पड़ा. सिकिदिरी पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.