आइओबी लूटकांड का खुलासा पांच अपराधी गिरफ्तार हुए
रांची : हरमू रोड में किशोरगंज चौक के समीप स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक(आइओबी) में 7़ 65 लाख रुपये लूट मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है़ अपराधियों के पास से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया है. सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात लूटकांड में शामिल एक अपराधी […]
रांची : हरमू रोड में किशोरगंज चौक के समीप स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक(आइओबी) में 7़ 65 लाख रुपये लूट मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है़ अपराधियों के पास से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया है.
सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर रात लूटकांड में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार सुबह दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि 10 अप्रैल दोपहर तीन बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था़.
दो नकाबपोश व एक हेलमेट पहने अपराधी बैंक में घुसे थे. दो अपराधी देसी कट्टा (पिस्तौल ) व एक अपराधी बड़ा चाकू लिये हुए था़ बैंक की महिला कैशियर को कब्जे में कर अपराधी रुपये लूट कर फरार हो गये थे. उनमें से तीन अपराधियों ने 22 दिसंबर 2016 को गांधीनगर अस्पताल के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 2.5 लाख रुपये लूटने की बात भी स्वीकार की है.