इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

किरीबुरु. लंबे समय तक सारंडा में सक्रिय रही एक लाख रुपये की इनामी नक्सली अनिता दी और धर्मजीत सिंह से राउरकेला पुलिस बीते तीन दिनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है या उन्होंने सरेंडर किया है, इस बारे में राउरकेला पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 6:39 AM
किरीबुरु. लंबे समय तक सारंडा में सक्रिय रही एक लाख रुपये की इनामी नक्सली अनिता दी और धर्मजीत सिंह से राउरकेला पुलिस बीते तीन दिनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है या उन्होंने सरेंडर किया है, इस बारे में राउरकेला पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस को दोनों से कुछ अहम सुराग मिले हैं. एक-दो दिनों में पुलिस दोनों नक्सलियों को मीडिया के सामने ला सकती है. जानकारी के अनुसार एक लाख की इनामी महिला नक्सली अनिता दी और धर्मजीत सुंदरगढ़-देवगढ़ सम्बलपुर (एसडीएस) जोनल कमेटी के मारक दस्ते के सदस्य हैं.

महिला नक्सली अनमोल दा, संदीप दा, मेहनत उर्फ मोछू समेत कई बड़े नक्सलियों के साथ काम कर चुकी है. वह लंबे समय तक सारंडा में सक्रिय थी. झारखंड व ओड़िशा में हुए कई नक्सली घटनाओं (चांदीपोस थानांतर्गत एक चेकनाका के पास करीब 12 टन बारूद से भरे वाहन लूटने, ओड़िशा पुलिस के एक अधिकारी का अपहरण कर हत्या आदि) में शामिल रही है.

Next Article

Exit mobile version