कल्याणपुर कोल डंप में सन्नाटा, कर्मी दहशत में

पिपरवार: कल्याणपुर उपभोक्ता कोयला बिक्री केंद्र (कोल डंप) में बुधवार की रात झारखंड टाइगर ग्रुप की गोलीबारी से कर्मचारियों में दहशत है. गुरुवार को डंप के कांटा घर व कार्यालय में ताला लटका रहा. सीसीएलकर्मी कार्यालय से दूर पेड़ की छांव के नीचे बैठे नजर आये. कांटा घर में सन्नाटा रहा. दूर-दूर तक ट्रकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 6:40 AM
पिपरवार: कल्याणपुर उपभोक्ता कोयला बिक्री केंद्र (कोल डंप) में बुधवार की रात झारखंड टाइगर ग्रुप की गोलीबारी से कर्मचारियों में दहशत है. गुरुवार को डंप के कांटा घर व कार्यालय में ताला लटका रहा. सीसीएलकर्मी कार्यालय से दूर पेड़ की छांव के नीचे बैठे नजर आये. कांटा घर में सन्नाटा रहा. दूर-दूर तक ट्रकों की लाइन लगी रही. घटनास्थल पर पुलिस को बमों के धमाके व गोली चलाने के सबूत मिले हैं.

कांटा घर के खिड़की के निकट बिखरी सुतली से बारूद की महक आ रही थी. वहीं कार्यालय में बम में इस्तेमाल होनेवाले छर्रे व अलमीरा में गोली का निशान मिला है.

कर्मचारियों ने बताया कि अपराधियों ने एक नये एलपी ट्रक पर फायरिंग की थी जबकि एक अन्य ट्रक का शीशा पत्थर से तोड़ दिया था. गोलीबारी से पूर्व पदस्थापित सीसीएलकर्मी दिग्विजय सिंह, कुलदीप सिंह, अर्जुन उरांव, अर्जुन महतो, संजय सिंह व सीताराम प्रजापति को कार्यालय से बाहर कर दिया था. इधर, कोल डंप कर्मियों के बयान के आधार पर पिपरवार पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है.