केंद्रीय राजस्व सचिव पहुंचे जीएसटी की होगी समीक्षा
रांची: भारत सरकार के राजस्व सचिव हंसमुख अढ़िया गुरुवार शाम 7:35 बजे दिल्ली से रांची पहुंचे. रांची एयर पोर्ट पर राज्य सरकार, केंद्रीय उत्पाद कर और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राजस्व सचिव यहां जीएसटी लागू करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वह 16 जून की […]
रांची: भारत सरकार के राजस्व सचिव हंसमुख अढ़िया गुरुवार शाम 7:35 बजे दिल्ली से रांची पहुंचे. रांची एयर पोर्ट पर राज्य सरकार, केंद्रीय उत्पाद कर और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राजस्व सचिव यहां जीएसटी लागू करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वह 16 जून की शाम पटना के लिए रवाना होंगे. वहां भी जीएसटी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
रांची में निर्धारित कार्यक्रम के तहत 16 जून सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक प्रोजेक्ट भवन नें राज्य के अधिकारियों और केंद्रीय उत्पाद कर के अधिकारियों के साथ जीएसटी लागू करने के लिए की गयी तैयारियों और आपसी ताल मेल की समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद 11 से एक बजे तक सेल ऑडिटोरियम में बैठक करेंगे. इसमें विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जीएसटी के मुद्दे पर बातचीत करेंगे.
साथ ही जीएसटी के सिलसिले में उनके सवालों के जवाब देंगे. बैठके के बाद ऑडिटोरियम में ही बाद पत्रकारों से बातचीत करेंगे. इसके बाद तीन बजे से चार बजे तक राज्य के मुख्यमंत्री से जीएसटी के मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे. शाम 4:30 बजे पटना के लिए रवाना होंगे.
रांची में राजस्व सचिव का कार्यक्रम
15 जून : शाम 7.35 बजे रांची पहुंचे. होटल रेडिसन ब्लू में रात्रि विश्राम
16 जून : सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक राज्य के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक
11 बजे से एक बजे तक सेल ऑडिटोरियम में बैठक व पत्रकारों से बातचीत
तीन से चार बजे तक मुख्यमंत्री से मुलाकात
4.30 बजे बिरसा मुंडा एयर पोर्ट पहुंचेगे. इसके बाद यहां से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.