आजसू पार्टी के पदधारियों का प्रशिक्षण शिविर, सुदेश ने कहा चुनौतियों का सामना की तैयारी में जुटें
अनगड़ा: जोन्हा क्षेत्र आजसू पार्टी के नये पंचायत अध्यक्षों व पदधारियों का प्रशिक्षण शिविर सह शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को गुड़ीडीह वन विश्रामागार में हुआ. मौके पर उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही संगठन की पहचान है. अपने कार्य से लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य करें. संगठन के […]
अनगड़ा: जोन्हा क्षेत्र आजसू पार्टी के नये पंचायत अध्यक्षों व पदधारियों का प्रशिक्षण शिविर सह शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को गुड़ीडीह वन विश्रामागार में हुआ. मौके पर उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही संगठन की पहचान है. अपने कार्य से लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य करें. संगठन के माध्यम से बेहतर जनसेवा की जा सकती है. आजसू झारखंड की माटी की पार्टी है. संगठन को यहां के लोगों के सुख-दुख की समझ है.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही आनेवाली चुनौतियों का सामना करने की तैयारी में जुट जायेे. समारोह में गुड़ीडीह, जोन्हा, बरवादाग, टाटी व सुरसू पंचायत के पदधारियों को शपथ दिलायी गयी.
इस अवसर पर दूसरे दलों को छोड़कर शंकर बेदिया, अमर सिंह मुंडा, लखींद्र मुंडा, राजेंद्र बेदिया, आनंद लोहरा, भोलानाथ बेदिया व बालीराम बेदिया ने दर्जनों समर्थकों के साथ आजसू की सदस्यता ग्रहण की. समारोह को संजय सिद्धार्थ, राजेंद्र शाही मुंडा, सज्जाद आलम, अनवर खान, इरफान अंसारी, विजय उरांव, विजय ठाकुर सहित अन्य ने संबोधित किया. अध्यक्षता जंगलु महली ने की. संचालन सोहन बेक ने किया. मौके पर जगन्नाथ महतो, सीताराम साहू, सूरज साहू, शंभु साहू, रविपद महतो, मनोज महतो, विक्रम ठाकुर, सत्यदेव मुंडा, दिनेश बेदिया, आनंद रजवार, सोमरा बेदिया सहित अन्य मौजूद थे.