सुपर 30 में झारखंड से 130 छात्रों को मौका
रांची. सुपर 30 से इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए झारखंड के बच्चों को इस बार से विशेष मौका दिया जा रहा है. यहां से 130 बच्चों का चयन किया जायेगा. गुरुवार को प्रेसवार्ता में सुपर 30 के आनंद कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले तक सुपर 30 में झारखंड के बच्चों की संख्या […]
रांची. सुपर 30 से इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए झारखंड के बच्चों को इस बार से विशेष मौका दिया जा रहा है. यहां से 130 बच्चों का चयन किया जायेगा. गुरुवार को प्रेसवार्ता में सुपर 30 के आनंद कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले तक सुपर 30 में झारखंड के बच्चों की संख्या काफी कम हुआ करती थी. फिर उनकी संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ.
इस वर्ष मैं प्रयासरत हूं कि यहां से बच्चे बड़ी संख्या में सुपर 30 से आइआइटी की तैयारी करें. इसी को ध्यान में रखते हुए हम टेस्ट के माध्यम से 130 बच्चों को चयन करनेवाले हैं. इस काम में हमने करतार कोचिंग से सहयोग लिया है. चयन के लिए टेस्ट दो भाग में होगा. पहला भाग 12वीं में अध्ययनरत या 12वीं पास कर चुके छात्रों का होगा. वहीं दूसरा भाग 11वीं के बच्चों के लिए होगा. पहले भाग से 30 और टेस्ट के दूसरे भाग से 100 बच्चों का चयन किया जायेगा.
आज से मिलेगा फॉर्म
आनंद कुमार बताया कि टेस्ट का अायोजन 24 जून को सुबह 10 बजे से एक घंटे का होगा. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए शुक्रवार से करतार कोचिंग के कार्यालय से फॉर्म लिया जा सकता है. फाॅर्म की कीमत 60 रुपये है. वहीं दो दिनों के बाद से वेबसाइट www.super30.org से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं. आवेदन पत्र करतार कोचिंग में ही जमा करना होगा. टेस्ट में फिजिक्स से 10, केमिस्ट्री से 10 व मैथ्स से 10 सवाल पूछे जायेंगे. ये सवाल 11वीं-12वीं से होंगे. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे, जो एनसीइआरटी से होंगे. मौके पर उन्होंने बताया कि सुपर 30 से कोई भी छात्र मात्र एक रुपये में एक चैप्टर की पढ़ाई कर सकता है. ऐसा हमारे ऑनलाइन क्लास से किया जा सकता है. प्रेसवार्ता में सुपर 30 के आनंद कुमार के अलावा करतार कोचिंग के निदेशक आशुतोष झा व राजीव किशोर मौजूद थे.