रांची: कांटाटोली बस स्टैंड को रांची नगर निगम राज्य के मॉडल बस स्टैंड के रूप में विकसित करेगा. बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए मेसर्स आरके अग्रवाल इंटरप्राइजेज का चयन किया गया है. इसका शिलान्यास जल्द ही राज्यपाल के हाथों कराने की योजना है. आधुनिक बस स्टैंड में सारी सुविधाएं होगी.
14 एकड़ भूमि पर बनेगा स्टैंड
निगम खादगढ़ा बस स्टैंड का निर्माण अपने 14 एकड़ भूमि पर करायेगा. यहां 300 से अधिक बसों के लिए पक्का पड़ाव बनाया जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल भवन भी बनेगा. यात्री बस टर्मिनल भवन के सामने बस पर चढ़ेंगे.
बनेगा बैंक्वेट हॉल व रेस्टोरेंट
निगम यहां बैंक्वेट हॉल व दो रेस्टोरेंट का निर्माण भी करायेगा. इन रेस्टोरेंट में यात्री आराम करने के साथ ही भोजन भी कर सकेंगे. इसके अलावा यहां आउट साइड मार्केट का निर्माण भी किया जायेगा. यहां की दुकानें रात भर खुली रहेंगी. इसके अलावा पड़ाव स्थल में विश्रम गृह व यात्री पड़ाव का भी निर्माण किया जायेगा.